अंतिम यात्रा: अजीत कुमार गांधी का आकस्मिक निधन, परिवार में शोक की लहर, शवयात्रा आज दोपहर में यहां से
अजीत कुमार गांधी का आकस्मिक निधन

नीमच। स्वर्गीय सूरजमल गांधी के सुपुत्र, जयंत कुमार के छोटे भाई, वीरेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार के बड़े भाई, निखिल के दादाजी, नलिन के पूज्य पिताजी अजीत कुमारजी गांधी का आकस्मिक निधन हो गया है।
उनकी शव यात्रा आज दिनांक- 18.09.2025, गुरूवार दोपहर 03 बजे निज निवास- शिवसागर कॉलोनी रानी लक्ष्मीबाई मार्ग मनासा से निकली जावेगी।