OMG ! कांग्रेस नेता ने की ड्राइवर की हत्या, सड़क पर फेंकी लाश, फिर चढ़ा दिया डंपर, मर्डर को दिया हादसे का रूप, पुलिस ने साजिश का किया पर्दाफाश, मामला- इस जिले का, पढ़े खबर
कांग्रेस नेता ने की ड्राइवर की हत्या, सड़क पर फेंकी लाश, फिर चढ़ा दिया डंपर, मर्डर को दिया हादसे का रूप, पुलिस ने साजिश का किया पर्दाफाश, मामला- इस जिले का, पढ़े खबर
डेस्क। हरदा में जनपद अध्यक्ष रेवा पटेल के पति कांग्रेस नेता धर्मेंद्र पटेल पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी नेता धर्मेंद्र और उसके दो अन्य साथियों पर डंपर के ड्राइवर की हत्या का आरोप है। मृतक ड्राइवर अनिल मणिक को डंपर की बैटरी चोरी करने के शक में आरोपियों ने बल्ले से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई, फिर घटना को छुपाने के लिए एक्सीडेंट की शक्ल देने की साजिश रची। जनपद अध्यक्ष रेवा पटेल कृषि मंत्री कमल पटेल की चचेरी बहन हैं।
जिले की टिमरनी पुलिस को बीते महीने सूचना मिली थी कि, भुवनखेड़ी गांव में सड़क पर अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। मृतक की पहचान चिराखान गांव के रहने वाले अनिल माणिक के रूप में की गई, देखने पर घटना एक्सीडेंट लग रही थी। लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मृतक के शरीर पर मारपीट के निशान हैं, इसके बाद पुलिस ने मृतक के मोबाइल की डिटेल निकाली। इसमें कांग्रेस नेता धर्मेंद्र पटेल से बातचीत सामने आई, इसके बाद पुलिस कॉल डिटेल और टावर लोकेशन के आधार पर धर्मेंद्र के मैनेजर संदीप गुर्जर तक पहुंची। संदीप से पूछताछ करने पर पूरा मामला खुल गया।
एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि, तीन आरोपी देवास के रहने वाले धर्मेंद्र पटेल, बिचोलामाल गांव के रहने वाले संदीप गुर्जर और जाहिद खान पर मामला दर्ज किया गया है। इसमें से एक आरोपी संदीप गिरफ्तार हो चुका है, बाकी दो की तलाश जारी है, पुलिस ने बताया कि मृतक अनिल माणिक आरोपी धर्मेंद्र पटेल के यहां डपंर चलाता था. धर्मेन्द्र को शक था कि अनिल ने डम्पर की बैटरी चुराई है. बस इसी बात पर उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अनिल की क्रिकेट के बल्ले से मारपीट की. ज्यादा घायल होने पर इलाज के लिए उसे ऑटो से ले जाया जा रहा था. उस दरमियान उसकी मौत हो गई।
आरोपी नेता ने मृतक के पांव पर चढ़ाया डंपर-
इसके बाद आरोपियों ने इस हत्या को एक्सीडेंट की शक्ल देने की साजिश रची। आरोपियों ने अनिल के शव को रातभर खेत में छुपाकर रखा और बाद में जाहिद के ऑटो में शव को नहर के रास्ते ले जाकर भुवनखेड़ी गांव के पास फेंक दिया. उसके बाद कुछ दुरी पर डम्पर लेकर खड़े आरोपी कांग्रेस नेता धर्मेंद्र ने शव के पैरों पर डंपर चढ़ा कर कुचल दिया ताकि ये सड़क दुर्घटना लगे. लेकिन पुलिस ने सायबर सेल की मदद से कॉल डिटेल, टावर लोकेशन के जरिए पूरे मामले का खुलासा कर दिया. फिलहाल पुलिस बाकी दो आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।