BIG BREAKING: घंटों लगातार प्रदर्शन, हल तो निकला, लेकिन परिजन नहीं हुए सहमत, अब रोड़ के बीच खड़ा हुआ पुलिस का सरकारी वाहन, पर क्यों...! मामला रामपुरा का, पढ़े लेटेस्ट अपडेट
घंटों लगातार प्रदर्शन, हल तो निकला, लेकिन परिजन नहीं हुए सहमत, अब रोड़ के बीच खड़ा हुआ पुलिस का सरकारी वाहन, पर क्यों...! मामला रामपुरा का, पढ़े लेटेस्ट अपडेट
रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा/रुपेश सारू
नीमच। जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र में मतस्य विभाग के बाहर शव को रखकर लगातार 6 घंटे प्रदर्शन करने का सिलसिला जारी है। यहां परिजनों की मांगों को लेकर सहमति भी जताई गई, लेकिन बावजूद इसके परिजनों का आक्रोश शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।
अभी-अभी मिली जानकारी के अनुसार सामने आया है कि, मृतक अल्लाबेली मसूंरी के परिजनों से एसडीएम और तहसीलदार सहित एसडीओपी लगातार चर्चा कर रहे है। साथ ही मछली ठेकेदार के कर्मचारी राजेश नामक व्यक्ति भी मौके पर पहुंचे।
जहां उसने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में एक लाख रूपये की राशि और मृतक के बेटे को नौकरी देने की घोषणा की। वहीं पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफतार भी कर लिया।
बताया जा रहा है कि, राशि और नौकरी की घोषणा और पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफतार करने के बाद भी परिजनों द्वारा लगातार प्रदर्शन जारी है, और वह सभी 6 आरोपियों और उचित मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए है। अब मुख्य मार्ग पर पुलिस द्वारा स्वयं के सरकारी वाहनों को खड़ा कर रास्ता बंद किया गया है।