BIG NEWS : भाजपा के राज्यसभा सांसद पहुंचे नीमच, पहले की प्रेसवार्ता, फिर केंद्रीय बजट सम्मलेन आयोजित, नीमच-मनासा विधायक सहित पार्टी के दिग्गज नेता रहें मौजूद, यहां क्या बोले बंशीलाल गुर्जर, पढ़े खबर

भाजपा के राज्यसभा सांसद पहुंचे नीमच

BIG NEWS : भाजपा के राज्यसभा सांसद पहुंचे नीमच, पहले की प्रेसवार्ता, फिर केंद्रीय बजट सम्मलेन आयोजित, नीमच-मनासा विधायक सहित पार्टी के दिग्गज नेता रहें मौजूद, यहां क्या बोले बंशीलाल गुर्जर, पढ़े खबर

नीमच। कैंद्र सरकार द्वारा जारी बजट 2025 में आम जनता को काफी राहत मिली है। सभी वर्गो का विशेष ध्यान रखते हुए यह बजट सरकार ने जारी किया। उक्त बजट को लेकर सोमवार को स्थानीय रोटरी हॉल में नीमच जिला भाजपा का एक सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मलेन के पहले प्रेसवार्ता भी रखी गई। 

जिसमे भाजपा के राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर ने संबोधित करते हुए कैंद्र द्वारा जारी बजट के मुख्य बिन्दुओं को बताया। साथ ही उन्होंने कहां, कि पिछले 10 वर्षो में मोदी सरकार के विकास के ट्रैक रिकाॅर्ड और संरचनात्मक सुधार ने पूरे विश्व का ध्यान आकर्षित किया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के पहले दो कार्यकाल के दौरान किए गए परिवर्तनकारी कार्य मार्गदर्शन का काम करते है जिससे यह सरकार दृढ संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहां, कि युवा, अन्नदाता नरीशक्ति पर ध्यान कैंद्रीत करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में विकास का एजेंडा सरकार ने तय किया है। 

बजट के बिन्दुओं पर दिया जोर- 

वार्ता के दौरान राज्यसभा सांसद गुर्जर ने बजट के मुख्य बिन्दुओं पर जोर दिया। उन्होंने आय कर में राहत, प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना, किसान क्रैडिट कार्ड, शहरी श्रमिकों के सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए योजना, ऋण ग्यारंटी कवर को बढ़ाना, स्टार्टअप की ऋण सीमा बढ़ाना, पयर्टन क्षेत्र, निर्यात संवर्धन मिशन, आई.आई.टी की क्षमता बढ़ाना, पीएम स्वनिधि का पुर्नगठन किया जाना, शहरों के रचनात्मक पुनर्विकास, अर्थ व्यवस्था निवेष, जल जीवन मिशन निर्यात को बढ़ावा देने का प्रयास और दलहन मिशन में आत्मनिर्भरता की विस्तार से जानकारी दी। 

साथ ही उन्होंने सुधार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, बीमा क्षेत्र के लिए एफडीआई सीमा 74 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने, विनियामक समन्वय और विकास के लिए मंच स्थापित करने, ग्रामीण कै्रडिट स्कोर, जन विश्वास विधेयक, सीमा शुल्क अधिनियम, व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए ट्रांसफर प्राइसिंग की प्रक्रिया, अप्रत्यक्ष कराधान में उपाय और प्रत्यक्ष कराधान में उपाय सहित अन्य सुधार के बारे में बताया। 

प्रेसवार्ता के बाद सम्मेलन भी आयोजित- 

प्रेसवार्ता के बाद नीमच जिला भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का सम्मेलन भी यहां आयोजित किया गया। जिसमे राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक माधव मारू, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बबलू भटनागर, भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चैपड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चैहान और जनपद अध्यक्ष शारदाबाई धनगर मंचासिन रहें। साथ ही बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता भी यहां मौजूद रहें।