NEWS: लाडली बहना आवास योजना ढकोसला, मात्र योजनाओं के नाम पर हो रहा महिलाओं का अपमान, कांग्रेस नैत्री शर्मा का बड़ा बयान, पढ़े खबर

लाडली बहना आवास योजना ढकोसला

NEWS: लाडली बहना आवास योजना ढकोसला, मात्र योजनाओं के नाम पर हो रहा महिलाओं का अपमान, कांग्रेस नैत्री  शर्मा का बड़ा बयान, पढ़े खबर

नीमच। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को मात्र दो माह बचे है। भाजपा को सत्ता छीन जाने का डर सता रहा है,  सर्वे और आंकड़े के अनुसार और जनता का मुड बता रहा है, प्रदेश की जनता भाजपा के अव्यस्थाओ से थक चुकी है और  जनता कांग्रेस  का सुसाशन चाहती है। प्रदेश में कुर्सी खिसकती हुयी देख प्रदेश के वर्तमान मुखीया शिवराज कभी बहना के भाई तो कभी बेटीयो के मामा बनने का जुठा दावा करते हैं। योजना के नाम पर फर्जी मामा ने बहार ला रखी है और जनता को बर्गलाने का काम  शुरु कर रखा है। 

लाडली बहना को भ्रमित कर अपनी राजनिती चमकाने मे लगे है, मै शिवराज सरकार से पुछना चाहती हूं की  अठारह वर्ष की से तेईस वर्ष तक की लाडली बेटीयो ने आपका क्या बिगाडा है, जो आपने अपनी लाडली बहना योजना से ईंहे दुर रखा क्या अठारह से लेकर तेईस वर्ष की बेटीया आपको वोट नही करती फीर ईनका अपमान क्यो उक्त आरोप लगाते हुये कांग्रेस नैत्री स्नेहलता विजय शर्मा ने कहा की शिवराज सरकार योजनाओं के नाम पर केवल और केवल बेटीयो और बहनो का अपमान कर रही है। 

एक और बहना आवास योजना की घोषणा तो कर दी। लेकिन दुसरी और देखने मे आ रहा सरकारी खजाना पुरा खाली हो चुका है नाम मात्र की योजनाओं की घोषणा करके भाजपा महिलाओ का अपमान करने का कार्य कर रही हैं, और योजनाओं के नाम पर झुंझना मात्र पकडा रही है।