SHOK SANDESH : श्रीमती देवकन्याबाई धनोतिया का निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना मंगलवार दोपहर में

श्रीमती देवकन्याबाई धनोतिया का निधन

SHOK SANDESH : श्रीमती देवकन्याबाई धनोतिया का निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना मंगलवार दोपहर में

रामपुरा। हमारी पूज्यनीय माताजी, स्व. पूरालालजी, डॅकारलालजी, सत्यनारायणजी, ओमप्रकाशजी, रामबिलासजी, की काकीजी, पियुष, हिमांशु की दादीजी, वंश की परदादीजी श्रीमती देवकन्याबाई धनोतिया (धर्मपत्नि स्व. कन्हैयालालजी धनोतिया) रामपुरा का स्वर्गवास दिनांक- 17 फरवरी 2025 को हो गया है। 

जिनका उठावना दिनांक- 18 फरवरी 2025 मंगलवार को दोपहर 1 बजे पोरवाल मांगलिक भवन धानमण्डी, रामपुरा पर रखा गया है।

फर्म- बी.एल. धनोतिया एण्ड कम्पनी नीमच, सोनू यातायात एजेन्सी, विजय प्रोविजन एण्ड जनरल स्टोर, रामपुरा

शोकाकुल- बी.एल. धनोतिया (कर सलाहकार) संतोष कुमार, विजय कुमार धनोतिया एवं समस्त धनोतिया परिवार रामपुरा, नीमच, चचावदा, शामगढ, देवास

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर रुपेश सारू द्वारा दी गई है।