BIG NEWS: पिकअप में मादक पदार्थ की स्मगलिंग, सुचना पर नाहरगढ़ पुलिस की घेराबंदी, फिर तलाशी में डोडाचूरा की बड़ी खैप बरामद, नीमच जिले का तस्कर बबलू गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

पिकअप में मादक पदार्थ की स्मगलिंग

BIG NEWS: पिकअप में मादक पदार्थ की स्मगलिंग, सुचना पर नाहरगढ़ पुलिस की घेराबंदी, फिर तलाशी में डोडाचूरा की बड़ी खैप बरामद, नीमच जिले का तस्कर बबलू गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देश, एएसपी गौतम कुमार सौलंकी एवं ग्रामीण एसडीओपी सुश्री किर्ती बघेल के मार्गदर्शन में नाहरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रजापति और उनकी टीम द्वारा 2 क्विटल 5 किलो 640 ग्राम डोडाचूरा जप्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। 

जानकारी के अनुसार नाहरगढ़ थाने पर पिकअप वाहन में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। जिस पर काचरिया कदमाला रोड़ शिवना पुलिया के पास स्कुल ग्राम लीलदा में नाकाबंदी की गई, इस दौरान पिकअप वाहन क्रमांक- RJ.35.GC.3290 रोका। जिसकी तलाशी में 13 बोरों में भरा कुल 2 क्विटल 5 किलो 640 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा (किमती- 2 लाख 5 हजार) विधिवत जप्त किया गया। साथ ही पिकअप वाहन (कीमती- 5 लाख रूपए) और एक रेडमी कंपनी का एनड्राईड मोबाईल (किमती- 10 हजार) भी जप्त किया। 

साथ ही मौके से वाहन चालक बबलु पिता दशरथ भील (19) निवासी ग्राम दुधलई, थाना रामपुरा, जिला नीमच को गिरफ्तार किया गया। फिर थाने में अपराध क्रमांक 443/2023 धारा- 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर अनुसंधान में लिया गया। आरोपी बबलु भील से उक्त अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लाने व ले जाने के संबंध में अनुसंधान जारी है।