BIG NEWS: पहले चंद रुपयों में मोती का सौदा, फिर थमा दी नकली सोने की चैन, चाय वाले बाऊजी से लाखों की ठगी, बदमाशों ने ऐसे लिया झांसे में, आप भी हो जाएं सावधान...! मामला- मंदसौर जिले का, पढ़े खबर
पहले चंद रुपयों में मोती का सौदा, फिर थमा दी नकली सोने की चैन, चाय वाले बाऊजी से लाखों की ठगी, बदमाशों ने ऐसे लिया झांसे में, आप भी हो जाएं सावधान...! मामला- मंदसौर जिले का, पढ़े खबर
मंदसौर। जिले के भवानीमंडी में नकली सोने की चेन सस्ते दाम में देकर शातिर बदमाशों द्वारा एक बुजुर्ग के साथ ढाई लाख रूपए की ठगी का मामला सामने आया। यह ठगी का मामला नगर के बाईपास मार्ग पर स्थित एक चाय की दुकान चलाने वाले बुजुर्ग के साथ हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात ठगों की तलाश शुुरु कर दी है।
चाय की दुकान संचालित करने वाले गोपाल पाटीदार ने पुलिस को बताया कि, उसकी दुकान पर 7-8 दिन पूर्व दो व्यक्ति आए, पाउच की खरीददारी की और कहा कि हम आरटीएम मिल में काम करते है। और मेरा नाम रमेश है मेरी बहन की कुछ दिनो बाद शादी होने वाली है। उसे अभी गांव में जाना है, और उसके पास गांव जाने का किराया भी नहीं है। और एक चेन निकाल कर उसमे से एक सोने का मोती तोडक़र दे दिया ओर कहा कि, यह रखकर मुझे किराए के 500 रूपए दे दो। मोती की सुनार की दुकान पर जांच कराने पर वह असली पाया गया।
दोनों ठग व फरियादी ने एक दुसरे के मोबाईल नंबर आदान-प्रदान कर बातचीत करना शुरू कर दिया। ठग ने कहा कि, जिस चेन से आप को हमने मोती दिया था। वह करीब 800 ग्राम की सोने की चेन है। अगर आप खरीदना चाहते हो तो हम गांव से चेन को साथ लेकर आजाए। तीन दिन बाद दोनों ने आने को कहा। जिस पर बुधवार को करीब 12 बजे दोनों आरोपी पैदल उनकी दुकान पर आए कहा कि बहन की शादी है पिताजी का भी देंहात हो गया है और शादी मुझे ही करनी है।
बातचीत कर ढाई लाख रूपए में सोने की चेन खरीदना बेचना तय हुआ। इस पर गोपाल पाटीदार के द्वारा उनको ढाई रूपए दे दिए उनके द्वारा सोने की चेन देकर चल गए। जब दोपहर मे उनका लडक़ा घर आया तब सुनार के पास जाकर चेन को चेक करवाया गया तो वह नकली सोने की चेन पाई गई। फरियादी ने बताया कि, पहले तो उसको विश्वास मे लेकर असली सोने के चेन के मोती दिए गए थे। हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।