NEWS : मनासा में अभाविप ने किया प्रतिभाओं को सम्मानित, फिर पौधरोपण भी, कार्यक्रम में कई दिग्गज हस्तियां हुई शामिल, सभी को नैतिक जिम्मेदारी से कराया अवगत, पढ़े खबर
मनासा में अभाविप ने किया प्रतिभाओं को सम्मानित

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) इकाई मनासा द्वारा स्थानीय स्तर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन संपन्न हुआ है। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अभाविप मालवा प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री संदीप वैष्णव, विशेष अतिथि पर्यावरण मित्र संस्था के संस्थापक आनंद मानवत, नगर अध्यक्ष सुलेख बाहेती एवं नगर मंत्री आदित्य पोरवाल मंचासीन रहे।
समारोह में मनासा नगर के कक्षा 10वीं व 12वीं के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संदीप वैष्णव ने कहा कि विद्यार्थियों का जीवन केवल सफल नहीं, सार्थक होना चाहिए। उन्होंने नई शिक्षा नीति में हिंदी भाषा की प्राथमिकता को विद्यार्थी परिषद की पुरानी मांगों की पूर्ति बताया। उन्होंने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि बच्चे "ए फॉर एप्पल" नहीं, बल्कि "ए फॉर अंबेडकर, बी फॉर भगत सिंह, सी फॉर चंद्रशेखर आज़ाद" पढ़ें।
आनंद मानवत ने पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि पॉलिथीन व प्लास्टिक के उपयोग से गौ माता और पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, इसे रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के अंत में सीड बॉल का वितरण कर विद्यार्थियों से अपील की गई कि वे इन्हें अपने घरों के आसपास लगाकर हरियाली बढ़ाएं।कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे। मंच संचालन शुभम ग्वाला ने किया, स्वागत भाषण सुलेख बाहेती ने दिया तथा आभार प्रदर्शन आदित्य पोरवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् के साथ हुआ।