NEWS: वीर गुर्जर समाज सेवा ट्रस्ट जिला नीमच की वार्षिक बैठक संपन्न, गतिविधियां संचालित करने पर चर्चा, आगामी रूपरेखा भी तैयार, पढ़े खबर
वीर गुर्जर समाज सेवा ट्रस्ट जिला नीमच की वार्षिक बैठक संपन्न
नीमच। वीर गुर्जर समाज सेवा ट्रस्ट के मुख्य सदस्यों की महत्पूर्ण वार्षिक बैठक नीमच में संपन्न हुई, जहां वर्ष भर का लेखाजोखा बताया गया, व सामाजिक उत्थान और शैक्षणिक, आर्थिक गतिविधियां संचालित करने पर चर्चा की। साथ ट्रस्ट की आगामी रूपरेखा भी तैयार की गई। वर्तमान में वीर गुर्जर समाज के ट्रस्ट में 30 सदस्य हैं। जिनके द्वारा ट्रस्ट में अभी तक सहयोग किया हुआ है। उन सभी को जिम्मेदारिया दी गई कि, ट्रस्ट में राशि बड़ाने को लेकर प्रत्येक ट्रस्टी को 5 लोग ट्रस्ट के माध्यम से जोड़कर ट्रस्ट में राशि जमा करवाने की पहल की जावे।
जिससे आगामी दिनों में ट्रस्ट के सदस्यों की संख्या बड़े व बड़ी राशि ट्रस्ट में जमा हो। जिससे ट्रस्ट के माध्यम से समाज उत्थान के बेहतर कार्य हो सके। ट्रस्ट के सदस्य महेश गुर्जर (नलवा) ने बताया कि, इस अवसर पर बैठक में पधारे सभी समाजजनों ने विगत 14 वर्षो से निरंतर जारी सामूहिक विवाह सम्मेलन पिपलिया मंडी के अध्यक्ष भेरूलाल गुर्जर का स्वागत समाजजनों ने किया।
आवश्यक बैठक में मुख्यरूप से वीर गुर्जर समाज सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष चंपालाल गुर्जर (ग्वाल देवियां), उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुर्जर (जीरन), कैलाश गुर्जर पिपलियामंडी, सुंदरलाल गुर्जर खेड़ी, अशोक गुर्जर भदवा, राधेश्याम वालेर (जीरण पूर्व पार्षद) जगदीश गुर्जर एलआईसी, धनराज गुर्जर (डुंगलावदा), अमृत राम गुर्जर (दलावदा), विक्रम गुर्जर सावन, दशरथ गुर्जर (पालडाखेड़ा), लाल गुर्जर अठाना, विक्रम गुर्जर सावन, रामनारायण गुर्जर रातडिया, रमेश गुर्जर बोरखेडी, रामसिंह गुर्जर मेलकी, गोपाल गुर्जर (डुंगलावदा) श्रवण गुर्जर और मुकेश गुर्जर आर्मी और ट्रस्ट के सभी सदस्य उपस्थित रहें।