NEWS: सिंगोली में टीम जीवनदाता का 32 वां रक्तदान शिविर संपन्न, युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, तो महिलाओं ने भी मिसाल की पेश, पढ़े खबर

सिंगोली में टीम जीवनदाता का 32 वां रक्तदान शिविर संपन्न

NEWS: सिंगोली में टीम जीवनदाता का 32 वां रक्तदान शिविर संपन्न, युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, तो महिलाओं ने भी मिसाल की पेश, पढ़े खबर

सिंगोली। रक्तदान के क्षेत्र में नीमच जिले की संस्था टीम जीवनदाता 32 वां रक्तदान शिविर सिंगोली समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सम्पन्न हुआ। रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर जरूरतमंदों को जीवनदान देने ला कार्य कर रही है।

जानकारी देते हुए टीम जीवनदाता के सोनु धाकड़ ने बताया कि, सोमवार को टीम जीवनदाता ने अपने 32 वें रक्तदान शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली पर किया। जिसमें 58 यूनीट रक्तदान हुआ। शिविर मे फुसरिया निवासी एक महिला रक्तदाता ने रक्तदान कर मानवता की मिशाल पेश की। इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र में कृषि कार्य जोरो पर चलने के बावजूद भी युवाओं ने रक्तदान कर अच्छा सहयोग किया। शिविर में आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के अलाव भी कुछ युवक 40 से 45 किलोमीटर दूर से रक्तदान करने सिंगोली पहुंचे।

रक्तदान करने में सिंगोली क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण युवाओं ने रक्तदान किया, रक्त संग्रह श्री विजया राजे सिंधिया सिविल हॉस्पिटल नीमच की टीम द्वारा किया। शिविर में सोनु धाकड़, सुनील जय हिंद, स्पर्श लसोड़, विशाल धाकड़, अनिल धाकड़, गोपाल धाकड़, राकेश जोशी, नमन सेन आदि ने शिविर में सराहनीय कार्य करते हुए सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।