NEWS : विधायक सखलेचा पहुंचे अंबामाता मंदिर, शिलालेख का किया अनावरण, अब इस दरबार को लेकर नई योजना होगी तैयार, पढ़े खबर

विधायक सखलेचा पहुंचे अंबामाता मंदिर

NEWS : विधायक सखलेचा पहुंचे अंबामाता मंदिर, शिलालेख का किया अनावरण, अब इस दरबार को लेकर नई योजना होगी तैयार, पढ़े खबर

रिपोर्ट- संजय नागौरी 

दड़ौली। अंबामाता मंदिर क्षेत्र को और विकसित करके पर्यटक स्थल जैसा बनाया जाएगा। इसके विकास के लिए एक सुनियोजित विकास योजना बनाई जाएगी। ये विचार क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने अंबामाता मंदिर परिसर में विकास कार्यों के शिलालेख अनावरण अवसर पर व्यक्त किए।

सखलेचा ने बताया कि, अंबामाता मंदिर से लगे बांध पर बोटिंग जैसी योजना बनाई जाएगी। उन्होंने मंदिर परिसर में पेवर ब्लॉक सहित कुछ अन्य विकास की योजनाएं बनाकर बताने की बात सरपंच प्रवीण नागोरी से कही। इसके पूर्व आंबा माता परिसर में ही विधानसभा क्षेत्र के सभी सरपंच, सचिव के साथ एक समीक्षा बैठक भी हुई। जिसमें सरपंचों से विकास कार्यों पर वनटूवन चर्चा की गई। उन्होंने आवास, सेवाभाव, जल जीवन मिशन सहित अनेक मुद्दों पर सभी से जानकारी ली। इसके पश्चात विधायक सखलेचा ने कन्या पूजन कर लोकार्पण कार्यक्रम की शुरुआत की। 

उन्होंने कहा, कि आपकी बहुप्रतीक्षित अंबामाता मंदिर तक का सड़क मार्ग शीघ्र बनेगा। उन्होंने दड़ौली ओर लक्ष्मीपुरा में बनने वाले डोम सी सी सड़क मार्ग का भी भूमि पूजन किया। उन्होंने कन्याखेड़ा गांव में बने नए आंगनवाड़ी भवन का भी लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चो ओर ग्रामीणों से  बाते भी की। आपके साथ मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली, जिला मंत्री शिवम राजपुरोहित, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मांगीलाल भील, जनपद सदस्य मांगीलाल भील, मंडल महामंत्री राजेंद्र सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष रामनारायण राठौर सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।