NEWS : मनासा में 31वें सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया भाग, तो इन्होने फैलाई जागरूकता, पढ़े खबर
मनासा में 31वें सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ

मनासा। मंदिरो की नगरी मनासा में सनातनी हिन्दुओ को ईश्वर आराधना से जोड़कर सत्संग के माध्यम से संस्कार देने के प्रयास में सनातन सत्संग मंडल, मनासा के तत्वाधान में 31वें श्री हनुमान चालीसा का विशाल सामुहिक पाठ ब्रह्मपुरी ब्राम्हण समाज धर्मशाला मंशापूर्ण महादेव मंदिर पर सम्पन्न हुई, जिसमें बहुत बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओ ने भाग लिया।
इस अवसर पर आयोजन के प्रेरणास्रोत युवा, प्रखर ओजस्वी वक्ता रामस्नेही संत चेतनराम व संतराम भी उपस्थित थे। सत्संग को संबोधित करते हुए संत चेतनराम ने सनातनी परिवारो में सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से सचेत करते हुए शालीन, मर्यादित, संस्कारित जीवन जीने का आग्रह किया। सनातन संस्कृति के सामान्य संस्कारो को जीवन में उतारने का आग्रह किया। संत ने उपस्थित जन समुदाय से आत्मनिर्भर, आत्मरक्षा बनने हेतु आग्रह करते हुए समाज को संगठित रहने का आव्हान करते हुए कहा कि कलियुग में हर समस्या का हल संगठन शक्ति ही है।
राजकुमार मारू, विजय उपाध्याय, अरुण झँवर, गोपाल राठौर, सत्यनारायण सोनी आदि ने भजनो की मोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के लाभार्थी दिनेश कन्हैयालाल सोनी ने अपने परिवार के साथ संतव्दय का शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत कर आशिर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर क्षैत्रिय विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, नगर परिषद अध्यक्ष डाक्टर सीमा अजय तिवारी, छन्यात ब्राम्हण समाज अध्यक्ष गोविंद उपाध्याय, रामस्नेही सम्प्रदाय के रामजीलाल मंत्री, विजयवर्गीय समाज अध्यक्ष रविंद्र (दामु) विजयवर्गीय, सनातन सत्संग मंडल के राजकुमार मारू, अनिल लढ़ा, अमित विजयवर्गीय, अमित सोनी, सुनील लाठी आदि ने संतव्दय का पुष्पहार से स्वागत किय। अंत में सनातन सत्संग मंडल के श्याम समदानी व्दारा आयोजन में भाग लेकर भव्यता प्रदान करने पर सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।