NEWS : मनासा का गांव कुंदवासा, आयोजित शिविर भारत संकल्प यात्रा, इन योजनाओ के बार में दी जांनकारी, जनकल्याण का यह अनूठा कदम, पड़े खबर

मनासा का गांव कुंदवासा, आयोजित शिविर भारत संकल्प यात्रा

NEWS : मनासा का गांव कुंदवासा, आयोजित शिविर भारत संकल्प यात्रा, इन योजनाओ के बार में दी जांनकारी, जनकल्याण का यह अनूठा कदम, पड़े खबर

मनासा। मंगलवार देर शाम 5 बजे मनासा अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम पवन बारिया ने जानकारी देते हुए बताया की विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रतिदिन विभिन्न गांवों एवं नगरीय क्षेत्रों में आयोजित की जा रही है।

यात्रा 26 जनवरी 2024 तक आयोजित होगी। यात्रा के दौरान प्रतिदिन दो गांवो में शिविर स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को मनासा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुंदवासा,कुंडला में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची व शिविर आयोजित किया गया।

इस मौके पर मनासा पवन बारिया सहित जनप्रतिनधि, पंचायत पदाधिकारी, अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्‍य नागरिक एवं बडी संख्‍या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। आमजन को शासन की जनकल्याण कारी योजना के बारे में जानकारी दी गई ।