NEWS : पूर्व में कोतवाली पुलिस की कार्यवाही, अब मिली एक और सफलता, अवैध पिस्टल का सप्लायर भी चढ़ा हत्थे, ऐसे किया गिरफ्तार, पढ़े खबर

पूर्व में कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

NEWS : पूर्व में कोतवाली पुलिस की कार्यवाही, अब मिली एक और सफलता, अवैध पिस्टल का सप्लायर भी चढ़ा हत्थे, ऐसे किया गिरफ्तार, पढ़े खबर

चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने अवैध हथियार दो पिस्टल सप्लाई करने वाले सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि, कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस के एएसआई सूरज कुमार ने पुलिस जाप्ता के साथ 18 नवम्बर को आरोपी मोती लाल डांगी पिता शांति लाल डांगी के कब्जे से एवं 20 नवम्बर को आरोपी दारा सिंह पुत्र चतर सिंह राजपुत के कब्जे से अवैध पिस्टल जब्त की थी। जिन्होंने पुलिस पूछताछ मे अनुसंधान के दौरान उक्त दोनो प्रकरणो मे पिस्टल राहुल चौहान निवासी रज्जा कॉलोनी निम्बाहेडा से खरीदना बताया था। 

आरोपी राहुल भील को गिरफ्तार करने हेतु एएसपी सरिता सिंह, डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल के निर्देशन एवं थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर पु.नि. के सुपरविजन में एएसआई सूरज कुमार, भैरूलाल व हैडकानि. हरविन्द्र, रामकेश, अमित, हेमन्त, देवेन्द्र व विरेन्द्र द्वारा पिस्टल स्पलाई करने वाले आरोपी राहुल चौहान पुत्र रामलाल उर्फ गोपाल भील (22) निवासी विस्तार योजना रज्जा कॉलोनी निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा को गिरफ्तार कर थाने पर लाए।

आरोपी राहुल चौहान से पिस्टल खरीद फरोक्त के बारे मे पुछताछ की तो राहुल चौहान ने बताया कि उसने 5-6 महिने पहले एक अज्ञात व्यक्ति से दो पिस्टल खरीदी थी। अनुसंधान के बाद आरोपी को पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड लिया जाकर हथियार खरीद फरोक्त के बारे मे जानकारी प्राप्त कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।