NEWS: ट्रैन में घुमता हाईटैक चोर, मोबाइल पर किया हाथ साफ, तो एक्शन में आई GRP पुलिस, नीमच शहर से आरोपी गिरफ्तार, अब पेशी अजमेर कोर्ट में, क्या है मामला...! पढ़े ये खबर
ट्रैन में घुमता हाईटैक चोर, मोबाइल पर किया हाथ साफ, तो एक्शन में आई GRP पुलिस, नीमच शहर से आरोपी गिरफ्तार, अब पेशी अजमेर कोर्ट में,
चित्तौड़गढ़,लगभग दो महीने पहले जयपुर-हैदराबाद ट्रेन से एक पैसेंजर का मोबाइल चोरी हुआ था, इस मामले में जीआरपी थाना पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने चोर से मोबाइल भी बरामद कर लिया है, जीआरपी थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि गुजरात निवासी घासीलाल (72) पुत्र रघुनाथ महावर 22 फरवरी को जयपुर-हैदराबाद ट्रेन में सफर कर रहे थे,
बुजुर्ग जयपुर से ट्रेन में बैठे और चित्तौड़गढ़ पहुंचे ही थे, कि अज्ञात चोर ने उनका मोबाइल चोरी कर लिया, बुजुर्ग को जब इस बात की जानकारी हुई, तो उन्होंने तुरंत इसकी जीआरपी थाना पुलिस को सूचना दी, घासीलाल ने मोबाइल चोरी की एक रिपोर्ट भी दर्ज करवाई, जीआरपी थाना पुलिस मामला दर्ज कर लगातार टेक्निकल हेल्प से चोर की जानकारी जुटा रही थी, पुलिस को नीमच एमपी निवासी श्रवण पुत्र रामलाल भाट के चोरी के मामले में शामिल होने की जानकारी मिली,
इस पर पुलिस श्रवण को नीमच से डिटेन कर चित्तौड़गढ़ लाई, यहां पूछताछ किए जाने पर आरोपी श्रवण ने स्वीकार किया, कि उसी ने मोबाइल चोरी किया था, ऐसे में जीआरपी थाना पुलिस ने आरोपी श्रवण को गिरफ्तार कर उसके पास से 13 हजार रुपए का मोबाइल भी बरामद कर लिया, थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया, शनिवार को रेलवे कोर्ट अजमेर में आरोपी को पेश किया जाएगा, इस मामले की जांच और कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल कैलाश चंद्र, कांस्टेबल अब्दुल रसीद, अशोक कुमार शामिल थे,