NEWS : कृति के 7 दिवसीय चित्रकला प्रशिक्षण शिविर का समापन, बच्चों ने उकेरे चित्र, बिखेरे कला के रंग, इसके लिए प्रशंसा पत्र भी मिला, भाजपा व कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित अतिथियों ने की सराहना, पढ़े खबर
कृति के 7 दिवसीय चित्रकला प्रशिक्षण शिविर का समापन
नीमच। कृति के चित्रकला प्रशिक्षण शिविर में स्कूली बच्चों ने 7 दिनों तक एक से बढ़कर एक चित्र उकेरे और अपनी कला के रंग भी बिखेरे। साथ ही प्रशिक्षकों की निगरानी में अपनी कला को और निखारने का काम किया। कृति के चित्रकला प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन स्कूली बच्चों को उनके परिश्रम के प्रतिफल के रूप में प्रशंसा पत्र भी मिला, जिसे पाकर उनके चेहरे पर खुशी के रंग भी नजर आए।
शहर की साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था कृति द्वारा 25 मई से गायत्री मंदिर रोड स्थित गायत्री शक्तिपीठ में 7 दिवसीय चित्रकला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसका समापन 31 मई को सुबह 9.30 बजे एक गरीमामयी समारोह में हुआ। इस मौके पर करीब 110 से अधिक स्कूली बच्चों के चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। समापन समारोह में अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया, गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी कैलाश अहीर, गिरिराज सिंह चौहान, गोपाल बाल्दी मौजूद रहे। उन्होंने कृति के मंच से शुरुआत करने वाले ख्याति प्राप्त चित्रकार राहुल देव लोहार का अभिनंदन किया।
कृति अध्यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़ ने संस्था के कार्यों व चित्रकला प्रशिक्षण शिविर सहित अन्य गतिविधियों की जानकारी देते हुए अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद अतिथि ने कृति के चित्रकला प्रशिक्षण शिविर को स्कूली बच्चों के लिए उपयोगी बताया और ऐसे आयोजनों की निरंतरता पर जोर दिया। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रशिक्षकों व स्कूली बच्चों के हुनर को भी सराहा। अंत में अतिथियों ने स्कूली बच्चों को सहभागिता के लिए प्रशंसा पत्र भी प्रदान किए। इस दौरान किशोर जेवरिया, प्रकाश भट्ट, भरत जाजू, ओमप्रकाश चौधरी, रघुनंदन पाराशर, तेज सिंह जैन, गणेश खंडेलवाल, श्याम थोरेचा, सत्येंद्र सिंह राठौड़, डॉ विनोद शर्मा, डॉ पृथ्वी सिंह वर्मा, घनश्याम सिंह अंब, राधेश्याम पाटीदार, मुकेश कासलीवाल, योगेश पाटीदार, प्रवीण शर्मा, नरेंद्र पोरवाल, डॉ अक्षय राजपुरोहित, डॉ जीवन कौशिक, डॉ माधुरी चौरसिया सहित अन्य विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पुष्पलता सक्सेना व आशा सांभर ने किया। आभार कृति सचिव महेंद्र त्रिवेदी ने माना।
प्रशिक्षकों का सम्मान कर उपहार भेंट किए-
चित्रकला प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह के दौरान संस्था कृति द्वारा चित्रकला प्रशिक्षक रमेश प्रजापति, सुरेश खटोड़, तोशी खान, दीपक भट्ट, रचना ओझा, आर्ची सक्सेना, भाविनी ऐरन एवं लतिका सोनी का सम्मान किया गया एवं उन्हें उपहार भेंट किए गए। अतिथियों व संस्था कृति के पदाधिकारी ने उनके योगदान व कार्यों की सराहना भी की।
प्रदर्शनी में चित्रों को निहारते रहे अभिभावक व दर्शक-
चित्रकला प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह के दौरान संस्था कृति द्वारा स्कूली बच्चों द्वारा बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसे अभिभावकों व अन्य दर्शकों ने जी भरकर निहारा। अतिथियों ने चित्रों की प्रदर्शनी देख स्कूली बच्चों व प्रशिक्षकों के हुनर की प्रशंसा की।
गायत्री शक्तिपीठ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने संस्कार भी दिए-
कृति के 7 दिवसीय चित्रकला प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन समापन सत्र में करीब 110 से अधिक स्कूली बच्चों को संस्कारों की जानकारी दी और करीब 20 मिनट के सत्र में स्कूलों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए संक्षिप्त रूप से सीख भी दी। साथ ही उन्हें संस्कारवान होने के फायदे व नुकसान भी बताएं।