NEWS : चंदन चोरी मामला, साताखेडी चौकी पुलिस को मिली सफलता, आरोपी उंकारलाल चढ़ा हत्थे, ऐसे दिया था वारदात को अंजाम, पढ़े खबर

चंदन चोरी मामला

NEWS : चंदन चोरी मामला, साताखेडी चौकी पुलिस को मिली सफलता, आरोपी उंकारलाल चढ़ा हत्थे, ऐसे दिया था वारदात को अंजाम, पढ़े खबर

मंदसौर। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सम्पति संबंधी अपराधों के संबंध में ऑपरेशन के अन्तर्गत एसपी अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन तथा एएसपी हेमलता कुरील व अअपु सीतामऊ निकिता सिंह के निर्देशन में सीतामऊ थाना प्रभारी मोहन मालवीय द्वारा गठित टीम प्रभारी उनि शुभम व्यास द्वारा विगत माह में ग्राम दीपाखेडा में हुई चन्दन चोरी को ट्रेस करते चोरी के आरोपी उंकारलाल पिता गोपाल बागरी (40) निवासी माउखेडा जिला मंदसौर को गिरफ्तार कर चोरी किया गया चन्दन बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

जानकारी के अनुसार, दिनांक- 28.07.24 को फरियादी भारतसिंह पिता रणजीत सिंह चौहान निवासी दीपाखेडा ने थाना उपस्थित होकर अपने कृषि फॉर्म से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चन्दन के पेड़ काटकर चन्दन चोरी करने के संबंध में थाना सीतामऊ पर रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 440/24 धारा- 303 (2) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। विवेचना में दौरान सम्पति संबधी आरोपियों के निवासी स्थान पर दबिश तथा वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर ग्राम माउखेडा के व्यक्तियों द्वारा वारदात को अंजाम देना पाया। जिस पर आरोपी आरोपी उंकारलाल पिता गोपाल बागरी (40) निवासी माउखेडा जिला मंदसौर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी उंकारलाल के अन्य साथियों की तलाश जारी होकर विवेचना जारी है। 

सराहनीय कार्य- 

उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक मोहन मालवीय थाना प्रभारी सीतामऊ, उनि शुभम व्यास चौकी प्रभारी साताखेडी, प्रआर योगेश यादव, प्रआर रईस हुसैन, प्रआर आशीष साइबर सेल, आर पप्पूलाल डांगी, नितेश, सैनिक बहादुरसिंह, सैनिक देवीलाल, सैनिक गोपालसिंह का विशेष योगदान रहा।