BIG NEWS : नीमच जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची ग्राम चीताखेड़ा, फिर अवैध रूप से संचालित इस पैथोलॉजी में दबिश, ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए किया सील, पढ़े खबर

नीमच जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची ग्राम चीताखेड़ा

BIG NEWS : नीमच जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची ग्राम चीताखेड़ा, फिर अवैध रूप से संचालित इस पैथोलॉजी में दबिश, ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए किया सील, पढ़े खबर

रिपोर्ट- आजाद मंसूरी 

नीमच। जिले के ग्राम चीताखेड़ा में मंगलवार को जिला स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। टीम ने यहां संचालित गायत्री पैथालॉजी को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया। बताया जा रहा है कि, उक्त संचालक कई सालों से अनियमितताओं और अवैध रूप से इस लेब का बेरोकटोक संचालन करने हुए मरीजों की जान जोखिम में डाल रहा था। जिसकी शिकायत जिला स्वास्थ्य विभाग तक पहुंची। 

इसी के बाद मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) डॉ. विजय भारती सहित टीम ने यहां दबिश दी। इसी दौरान लेब में कई कमियां होने के साथ ही इसका अवैध संचालन पाया गया। फिर टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए बस स्टैंड के पास मौजूद अवैध रूप से संचालित गायत्री पैथालॉजी नाम की इस लेब को सील किया।