अंतिम यात्रा : श्रीमती लतादेवी राजावत का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, शवयात्रा बुधवार सुबह यहां से
श्रीमती लतादेवी राजावत का दुखद निधन
नीमच। के.ऐल राजावत की धर्मपत्नी, जितेंद्र, यतेन्द्र, संजय की माताजी श्रीमती लतादेवी राजावत का स्वर्गारोहण आज दिनांक- 09 दिसंबर 2025 को प्रातः हो गया है।
जिनकी शवयात्रा दिनांक- 10 दिसंबर 2025, बुधवार सुबह 11 बजे निज निवास राजावत नीड़ मगंल काका की होटल के पास, धनेरिया रोड़ बघाना से बघाना मुक्ति धाम में ले जाई जावेगी।
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर ने दी।