BIG NEWS : नीमच में गौ सेवा दल एक्टिव, देर रात किया रेस्क्यू ऑपरेशन, इस बेजुबान को कुएं से निकाला बाहर, सदस्य जान हथेली पर रख ऐसे करते है सेवा, पढ़े खबर
नीमच में गौ सेवा दल एक्शन
नीमच। मूक जानवरों के लिए वरदान साबित हो रहे गौसेवा दल की कार्यप्रणाली से निश्चित ही मूक जानवरों की जिंदगी बच रही है, इसका श्रेय जाता है गौसेवा दल के सदस्यों को, जो सूचना मिलने के बाद बिना किसी स्वार्थ के अपनी जान की परवाह किए बगैर चाहे रात हो या दिन हो कभी भी किसी भी समय मुक जानवरों की जान बचाने निकल पड़ते है। गुरुवार की रात्रि को सार्वजनिक कुएं में गिरे एक श्वान (कुत्ते) की जान गौसेवा दल के सदस्यों ने बचाई।
जानकारी के अनुसार नीमच शहर के गणपति नगर वार्ड नंबर- 08 में एक सार्वजनिक कुआं है। जिसमे गुरुवार को एक कुत्ता गिर गया। इसकी जानकारी रहवासियों ने नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारीयों को दी, काफी समय बीत जाने के बाद जब नपा से कोई नहीं आया, तो गौसेवा दल के सदस्यों को कुएं में कुत्ता गिरने की सूचना दी गई, इस पर दल के सदस्य देर किए बगैर रात 9 बजे गणपति नगर पहुंचे और जान हथेली पर रखकर अंधेरे में मितेश अहीर ने कुएं में उतरकर कुत्ते को सकुशल बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई। उनके इस कार्य में सद्दाम कुरेशी, विकास राव शिंदे व के.के बैरागी ने सहयोग किया। रहवासियों ने गौसेवा दल के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।