BIG NEWS : बाइक पर बैठी तीन सवारी, या वाहन चलाते समय मोबाइल पर की बात, तो पड़ सकता है भारी, नीमच के इन चौराहों पर यातायात पुलिस तैनात, आप भी हो जाएं सावधान...! पढ़े खबर

बाइक पर बैठी तीन सवारी

BIG NEWS : बाइक पर बैठी तीन सवारी, या वाहन चलाते समय मोबाइल पर की बात, तो पड़ सकता है भारी, नीमच के इन चौराहों पर यातायात पुलिस तैनात, आप भी हो जाएं सावधान...! पढ़े खबर

नीमच। यातायात पुलिस नीमच की टीम द्वारा एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, सीएसपी अभिषेक रंजन, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री वैशाली सिंह के निर्देशन में गुरूवार को यातायात थाना प्रभारी सुश्री उर्मिला चौहान, सुबेदार धर्मेन्द्रसिंह गौर एवं सुबेदार सोनु बडगुर्जर के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। 

इस दौरान दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठकर वाहन चलाते चालकों, मोबाईल पर बात करते हुये पाये जाने वाले वाहन चालकों एवं नाबालिक बच्चों द्वारा दोपहिया, चार पहिया वाहन चलाते पाये जाने पर उन्हे रोककर यातायात नियमों की समझाईश दी, और कहां कि, तीन सवारी बैठकर वाहन न चलावे, साथ ही उनके परिवारजनों से फोन पर चर्चा कर उन्हें इस संबंध में जानकारी देते अवगत कराया। उनसे अपील की कि, माता-पिता अपने नाबालिक बच्चों को चलाने हेतु वाहन ना दें। उन्हे यातायात के नियमों का पालन करने व हेलमेट पहन कर वाहन चलाने हेतु अपील की। 

इसके साथ ही यातायात थाना मोबाईल द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों फव्वारा चौक, कमल चौक, चौपडा चौराहा, फ्रूट मार्केट, अम्बेडकर मार्ग, वीरपार्क मार्ग और मेशी शोरुम आदी पर अनाउन्समेन्ट के माध्यम से रोड़ पर खडे वाहनों को, चाट चौपाटी के थैले, फलफ्रूट के थैलों को हटवाया जाकर यातायात को सुगम बनाने का कार्य किया गया। 

नोट- 

जिला पुलिस नीमच आमजन से अपील करती है कि, यातायात नियमो का उल्लघंन कर वाहन ना चलाए, अन्यथा आपके विरूद्ध उचित वैधानिक दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी व यातायात को सुचारू रूप से चलाने में नीमच पुलिस का सहयोग करेंगे।