NEWS : स्वच्छता ही सेवा अभियान, उपजेल जावद में हुआ नमो उपवन का शुभारंभ, फलदार पौधों का किया रोपण, पखवाड़े का समापन, पढ़े खबर
स्वच्छता ही सेवा अभियान

नीमच। उपजेल जावद में सेवा पखवाड़ा के दौरान स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गांधी जयंती के अवसर पर समस्त जेल स्टाफ द्वारा जागरूकता दौड़ एवं जेल परिसर में नमो उपवन का शुभारम्भ करने के साथ ही सेवा पखवाड़े का समापन किया गया।
इस अवसर सब जेल जावद के जेल परिसर में साफ सफाई की गई और नमो उपवन में फलदार वृक्षों जैसे आम, अमरूद, सीताफल, नींबू, आदि का रोपण किया गया। कार्यक्रम जेल का समस्त स्टाफ नवीन स्पोर्ट्स ड्रेस में उपस्थित था। मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे सेवा अभियान 'एक बगिया मां के नाम' तहत सभी जेल कर्मचारियों द्वारा सब जेल जावद में वृक्षारोपण भी किया गया।
आत्मनिर्भर भारत विकसित भारत थीम पर सभी स्टाफ को अच्छे कार्य करने एवं igot -कर्मयोगी प्रशिक्षण सप्ताह में बढ़-चढ़कर भाग लेने प्रोत्साहित किया। यह जानकारी उप जेल के सहायक अधीक्षक अंशुल गर्ग द्वारा दी गई।