BIG NEWS : ऊंचेड गांव में एक दिवसीय मेले व काल्पनिक देवासुर संग्राम का आयोजन संपन्न, इन्होंने की 2025-2026 की भविष्यवाणी, क्या किसानों को होगा फायदा, और इन पर रहेगा प्रकोप, पढ़े खबर

ऊंचेड गांव में एक दिवसीय मेले व काल्पनिक देवासुर संग्राम का आयोजन संपन्न

BIG NEWS : ऊंचेड गांव में एक दिवसीय मेले व काल्पनिक देवासुर संग्राम का आयोजन संपन्न, इन्होंने की 2025-2026 की भविष्यवाणी, क्या किसानों को होगा फायदा, और इन पर रहेगा प्रकोप, पढ़े खबर

मनासा। विकासखंड के गांव ऊंचेड़ में हर साल की तरह इस वर्ष भी विजयादशमी के एक दिन बाद एकादशी के दिन मध्यान काल में पाती विसर्जन के साथ भविष्यवाणी होती है। उसके बाद परम्परा अनुसार देवासुर काल्पनिक संग्राम होता है, जो एक दिवसीय मेले का आकर्षण केंद्र रहता है। जिसमें गांव वालो व आसपास के ग्रामीणजनों का सहयोग रहता है। 

भविष्यवाणी 2025-2026 की भविष्यवाणी खाखर देव महाराज, देवनारायण महाराज, मामादेव महाराज, पाबूजी महाराज के सानिध्य में की गई, जिसमें बोवनी के लिए पहली बारिश (दोगड़ा) उतरते जेट महीने को होगा। बुवाई जैसा हो तो बुवाई करे नहीं तो कम करे, अच्छी बरसात बावन आषाढ़ महीने पहले पक्ष में पंचमी से अष्टमी तक होगी। इसके बाद दूसरा दौर आषाढ़ अमावस्या से पंचमी तक सब ओर हो जाएगी।

अफीम फसल के लिए बुवाई के लिए दीपावली से शुरुआत करने वालो के लिए फायदा अच्छा होगा। बीमारी पशुओं पर ज्यादा प्रकोप रहेगा। जेट के महीने मे बीमारी और ज्यादा चलेगी। जिसका उपाय दीपावली के बाद हर क्षेत्र के खेड़ा खुट देवताओं को पूजे। शीत लहर (दाह) पोस महीने में तेज रहेगा जिससे हल्की किस्म की फसलों को नुकसान पहुंचेगा। उसके बाद शिवरात्रि के आस पास पुनः शीत लहर चलेगी। 

उत्पादन आने वाले समय 2026 जून जुलाई सितम्बर वाली फसलों का उत्पादन कम रहेगा। चारो महीने में बरसात अच्छी रहेगी। फसलों में चिया गेहूं चना प्याज लहसुन अफीम की फसलों का उत्पादन अच्छा रहेगा। जिसमें भाव राव धनिया अजवाइन और औषधि फसलों के भाव अच्छे रहेंगे। लहसुन प्याज का भाव अच्छा रहेगा।