BIG NEWS: रैकी करते, और लगाते शातिराना दिमाग, फिर ऐसे दें डालते वारदात को अंजाम, अब मंदसौर पुलिस के हत्थे चढ़े, आठ बाइक जप्त, तो दो आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े ये खबर
रैकी करते, और लगाते शातिराना दिमाग, फिर ऐसे दें डालते वारदात को अंजाम, अब मंदसौर पुलिस के हत्थे चढ़े, आठ बाइक जप्त, तो दो आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े ये खबर
मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.) द्वारा सम्पती संबंधी अपराधों की बरामदगी पतारसी हेतु चलाये जा रहे अभियान में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। गरोठ एएसपी महेन्द्र तारनेकर व सीतामऊ एसडीओपी सुश्री निकीता सिंह के नेतृत्तव में नवागत शामगढ़ थाना प्रभारी राकेश चौधरी द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर अपने सुत्र लगाये गये, तथा सम्पती संबंधी अपराधो में आरोपियों की तलाश एवं धरपकड़ हेतु प्रयास किये।
टीम द्वारा गुरूवार को मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही उनके कब्जे से अलग-अलग स्थानों से चुराई गयी कुल 8 बाइक बरामद करने मे सफलता प्राप्त की। आरोपियों से सरगमी से पुछताछ की जा रही है।
यह आरोपी गिरफ्तार-
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी बंटी पिता भागीरथ मेघवाल (19) निवासी गंगपुरा का खेडा और समीर पिता पप्पु खां पठान (19) निवासी हरिजन मोहल्ला माण्डवी रोड़, भवानीमण्डी जिला झालावाड़ राजस्थान को गिरफ्तार किया।
वारदात का तरीका-
आरोपियों द्वारा रेकी कर नगर मे घुमते फिरते उन वाहनो को चोरी करते थे। जिन वाहनो मे वाहन मालिको द्वारा लापरवाही से चाबी गाड़ी में ही छोड दी जाती थी। उन्हें ये अपने शातिराना दिमाग से उड़ा लेते थे।
यह आठ बाइक बरामद-
कार्यवाही के दौरान पुलिस ने सीडी डिलक्स MP.14.NC.9423, हीरो स्पेलण्डर प्रो MP.14.MR.6739, काले रंग की हीरो स्पेलण्डर मो.सा. MP.14.NF.2166, हीरो स्पेलण्डर काले रंग की सफेद पट्टे वाली MBLHAR078J4G07701, HA10AGJ4G13606, एच एफ डिलक्स MP.14.MU.2460, लाल रंग की हीरो स्पेलण्डर मो.सा. घीसा हुआ HA10EJCHD76123, सिल्वर रंग की सीडी डिल्कस मो.सा. MBLHAR20XH9D05842, HA11ENH9D08069, ग्रे कलर की होण्डा साईन मो.सा. ME4JC36JCD7373836, JC36E-77575485 जप्त की गई।
सराहनीय कार्य-
उक्त कार्यवाही में उनि राकेश चौधरी (थाना प्रभारी शामगढ), उनि शैलेन्द्र सिंह कनेश, कुलदीप सिंह राठौर, कपिल सोराष्ठ्रीय (चोकी प्रभारी भैसोदामण्डी), प्रआर सुरेन्द्र चोधरी, दिलीप बघेल, घनपाल जाट, आशीष शर्मा (सायबर सैल), आरक्षक रामकरण गुर्जर, करण गुर्जर चौकी भैसोदामण्डी और संजय का योगदान रहा।