BIG BREAKING: युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा, हजारों वॉट की डीपी पर चढ़ा, गांव में अफरा-तफरी का माहौल, पिपलियामंडी पुलिस मौके पर, क्या है कारण...! पढ़े ये खबर

युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा, हजारों वॉट की डीपी पर चढ़ा, गांव में अफरा-तफरी का माहौल, पिपलियामंडी पुलिस मौके पर, क्या है कारण...! पढ़े ये खबर

BIG BREAKING: युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा, हजारों वॉट की डीपी पर चढ़ा, गांव में अफरा-तफरी का माहौल, पिपलियामंडी पुलिस मौके पर, क्या है कारण...! पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

मंदसौर। जिले के पिपलियामंडी थाना क्षेत्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक युवक 11 हजार केवी की हाई वोल्टेज डिपी पर चढ़ गया। युवक की इस हरकत के बाद जहां एक और परिजनों में दहशत का माहौल है, तो वहीं दुसरी और गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। 

युवक ग्राम लुनाहेड़ा का निवासी बताया जा रहा है, और यह पूरा घटनाक्रम ग्राम बादरी और मुंदेड़ी के बीच स्थित डीपी का है। युवक की इस हरकत का कारण अब तक सामने नहीं आया है। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पिपलियामंडी थाने की डायल-100 और उसमे तैनात पुलिसकर्मी और पायलेट मौके पर पहुंचे है। वहीं पिपलियामंडी चौकी प्रभारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए है।