BIG NEWS : नीमच के इन क्षेत्रों में आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही, कच्ची शराब सहित 500 किलो से ज्यादा महुआ लहान जप्त, विभिन्न धाराओं में प्रकरण भी दर्ज, पढ़े खबर
नीमच के इन क्षेत्रों में आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही

नीमच। अवैध मद्य निष्कर्षण व अवैध शराब संग्रहण, अवैध परिवहन एवम अवैध विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज बुधवार को कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी एन.पी. सिंह के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक संजय कुमार कंवारे के नेतृत्व में जिला आबकारी दल द्वारा नीमच के आसपास किशनपुरिया जैतपुरा आदि ग्रामीण क्षेत्रों में नदी नालों के किनारे दबिश देकर लगभग 550 किलो लहान तथा 15 लीटर हाथभट्टी कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत अलग-अलग धाराओं में कुल 2 प्रकरण दर्ज किये गए है।
बरामद मदिरा निर्माण सामग्री और मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 57 हजार रुपए है। उक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक पंकज राठौर, दीपक आंजना, आबकारी आरक्षक विष्णु यादव, बलवंत भाटी, हंसराज बिलवाल, महेश गहलोत का सराहनीय योगदान रहा। नवागत जिला आबकारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि, अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग का विशेष प्रवर्तन अभियान लगातार जारी रहेगा।