NEWS : महावीर जयंती पर कृति की काव्‍य गोष्‍ठी आज, इंदिरा नगर में यहां होगा आयोजन, कई कवि और साहित्‍यकार लेंगे भाग, पढ़े खबर

महावीर जयंती पर कृति की काव्‍य गोष्‍ठी आज

NEWS : महावीर जयंती पर कृति की काव्‍य गोष्‍ठी आज, इंदिरा नगर में यहां होगा आयोजन, कई कवि और साहित्‍यकार लेंगे भाग, पढ़े खबर

नीमच। शहर की अग्रणी साहित्यिक, सांस्‍कृतिक एवं सामाजिक संस्‍था कृति की काव्‍य गोष्‍ठी 10 अप्रैल (गुरूवार) को आयोजित होगी। कृति अध्‍यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़, सचिव महेंद्र त्रिवेदी व प्रचार सचिव एडवोकेट कृष्‍णा शर्मा ने बताया कि, 10 अप्रैल (गुरूवार) को शाम 7.30 बजे महावीर जयंती के मौके पर संस्‍था कृति द्वारा इंदिरा नगर स्थित भुवनेश्‍वरी मंदिर परिसर (शिव मंदिर) में काव्‍य गोष्‍ठी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कई कवि और साहित्‍यकार भाग लेकर अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे। 

काव्‍य गोष्‍ठी की संयोजिका रेणुका व्‍यास बनाई गई है। संयोजिका व्‍यास ने शहर के साहित्‍य प्रेमियों व सुधी श्रोताओं से काव्‍य गोष्‍ठी में उपस्थित होने की अपील की है।