BIG NEWS: नीमच के ग्वालटोली क्षेत्र में नगर पालिका की ताबड़तोड़ कार्यवाही, अवैध गुमटी और टीनशेड पर चलाया बुल्डोजर, अब ये शासकीय भूमि अवैध कब्जे से मुक्त, पढ़े खबर
नीमच के ग्वालटोली क्षेत्र में नगर पालिका की ताबड़तोड़ कार्यवाही
नीमच। नगर पालिका ने शहर के ग्वालटोली स्थित योजना क्रमांक- 34 शासकीय भूमि पर किएं गए अवैध अतिक्रमण को धराशाही किया। यहां मौजूद अवैध टीनशेड और गुमटियों पर बुल्डोजर चलाया, और शासकीय भूमि को कब्जे में लिया।
मामले के संबंध में नगर पालिका के राजस्व अधिकारी टेकचंद्र बुनकर ने बताया कि, ग्वालटोली रोड़ स्थित योजना क्रमांक- 34 की भूमि पर लंबे समय से अवैध कब्जा किया गया था। जिसकी शिकायत जिला कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंची। फिर कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशन पर सोमवार को नगर पालिका की टीम मय संसाधनों के यहां कार्यवाही करने पहुंची। यहां मौजूद अवैध गुमटी और टीनशेड लगाकर किएं गए अवैध अतिक्रमण को हटाया, और जेसीबी सहित अन्य संसाधनों की मदद से शासकीय भूमि को मुक्त कराया।
गौरतलब है कि, जिला प्रशासन और नगर पालिका द्वारा शहर सहित जिलेभर में मौजूद शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है। जिसे चलते सोमवार को भी ग्वालटोली क्षेत्र में यह कार्यवाही की गई है।