BIG BREAKING : समाजसेवी अशोक अरोरा गोलीकांड मामला, बाबू सिंधी सहित सभी आरोपियों का रिमांड खत्म, अब न्यायालय ने दिए ये आदेश, राकेश अरोरा की तरफ से पहुंचा आवेदन, अब ASP नवलसिंह सिसौदिया का बड़ा बयान...! पढ़े खबर

समाजसेवी अशोक अरोरा गोलीकांड मामला, बाबू सिंधी सहित सभी आरोपियों का रिमांड खत्म, अब न्यायालय ने दिए ये आदेश, राकेश अरोरा की तरफ से पहुंचा आवेदन, अब ASP नवलसिंह सिसौदिया का बड़ा बयान...! पढ़े खबर

BIG BREAKING : समाजसेवी अशोक अरोरा गोलीकांड मामला, बाबू सिंधी सहित सभी आरोपियों का रिमांड खत्म, अब न्यायालय ने दिए ये आदेश, राकेश अरोरा की तरफ से पहुंचा आवेदन, अब ASP नवलसिंह सिसौदिया का बड़ा बयान...! पढ़े खबर

नीमच। समाजसेवी अशोक अरोरा गोलीकांड मामले में मास्टर माइंड बाबू सिंधी सहित सभी आठ आरोपियों की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से सभी को कनावटी जैल भेजने के आदेश न्यायालय ने दिए। अब इन सभी आठ आरोपियों को जिला जेल कनावटी में दाखिल किया जाएगा। 

जानकारी यह भी आई है कि, राकेश अरोरा की और से एक आवेदन न्यायालय में दिया गया। जिसमे उन्होंने खुद को जान का खतरा होने की बात कहीं, और दुसरे जेल में भेजने का आग्रह किया। 

मामले के संबंध में एएसपी नवल सिंह सिसौदिया से चर्चा की गई, तो उन्होंने बताया कि, सभी आरोपियों को न्यायालय की और से जेल भेजने के आदेश है। राकेश अरोरा की और से दिए गए आवेदन से पहले ही न्यायालय के जेल वारंट के आदेश आ गए।