NEWS : जीरन शासकीय महाविद्यालय में युवा उत्सव की धूम, निबंध और लोक नृत्य सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, इन्होने मारी बाजी, पढ़े खबर

जीरन शासकीय महाविद्यालय में युवा उत्सव की धूम

NEWS : जीरन शासकीय महाविद्यालय में युवा उत्सव की धूम, निबंध और लोक नृत्य सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, इन्होने मारी बाजी, पढ़े खबर

जीरन। शासकीय महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर दिव्या खरारे के निर्देशन में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के अंतर्गत दिनांक 20, 21 और 22 नवंबर को युवा उत्सव मनाया। इस आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे  निबंध, पोस्टर, प्रश्नोत्तरी, एवं लोक नृत्य जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। प्रथम दिवस निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लक्ष्मी माली, द्वितीय स्थान काजल और तृतीय स्थान वर्षा को प्राप्त हुआ। 

द्वितीय दिवस में पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राधा मीणा, द्वितीय स्थान नंदिनी खरे और तृतीय स्थान लक्ष्मी माली को प्राप्त हुआ। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कुंदन पाटीदार, नंदिनी खरे और गौरव कुमार की टीम विजयी रहे। तृतीय दिवस में एकल लोक नृत्य में वंशिका कुंवर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। समूह लोक नृत्य में नंदिनी खरे, भागेश्वरी, राधा मीणा तथा संजना कुंवर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तीन दिनों तक चले इस युवा उत्सव में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र उपस्थित रहे।

भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉक्टर रामधन मीणा ने सभी छात्रों को उनकी प्रतियोगिताओं में स्थान अर्जित करने के लिए बधाई दी है। प्राचार्य प्रो. दिव्या खरारे ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया जिससे पढ़ाई के साथ साथ विद्यार्थियों की भागीदारी अन्य महाविद्यालयीन गतिविधियों में हो सके।