NEWS : 28 सालों तक दी अपनी सेवाएं, अब सेवानिवृत्त हुए सुदर्शन पाटीदार, ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत, शिक्षा के साथ बच्चों को कुछ यूं दिए संस्कार, पढ़े खबर
28 सालों तक दी अपनी सेवाएं

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। खजूरी आंतरी माता से 28 वर्षों तक शिक्षा क्षेत्र में सेवाएं देने के बाद सुदर्शन पिता बंसीलाल पाटीदार आजाद, निवासी देवरी खवासा शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खजूरी से अंतिम सेवा दिवस पर सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर ग्रामीणों ने उनका डीजे और ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत कर सम्मानित किया।
सुदर्शन पाटीदार ने अपने लंबे कार्यकाल में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के संस्कार और व्यक्तित्व निर्माण में विशेष योगदान दिया। उनके समर्पण और निष्ठा की सराहना विद्यालय परिवार और गांव के लोगों ने की। सेवा निवृत्ति कार्यक्रम में विद्यालय परिवार, ग्रामीणजन और छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने उन्हें स्वस्थ, सुखी और दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएँ दीं।