NEWS : वैष्णोदेवी यात्रा कर लौटे नीमच जिले के युवा, हादसे में बाल-बाल बचे, देवरी-खवासा पहुंचते ही ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागर, सकुशल घर वापसी की खुशी की जाहिर, पढ़े खबर
वैष्णोदेवी यात्रा कर लौटे नीमच जिले के युवा

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। देवरी खवासा गाँव के कुछ युवा वैष्णोदेवी यात्रा से सकुशल लौट आए हैं। लौटते समय यात्रा मार्ग में एक हादसा कुछ ही दूरी पर हुआ, लेकिन भगवान की कृपा से सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहे। यात्रा से लौटने के बाद ग्रामवासियों ने भगवान देवनारायण मंदिर पर प्रसादी रखकर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर गाँव के युवाओं ने सामूहिक रूप से देव दरबार में हाजिरी लगाई और सुरक्षित यात्रा पूर्ण होने पर भगवान का धन्यवाद किया। इस यात्रा में श्यामलाल गुर्जर, बद्रीलाल गुर्जर, अमित गुर्जर, भूपेंद्र गुर्जर, विनोद योगी, मुकेश गुर्जर और नानालाल गुर्जर शामिल रहे। ग्रामवासियों ने सभी यात्रियों का स्वागत कर उनके सकुशल लौटने की खुशी जाहिर की।