NEWS: लायंस क्लब शक्ति द्वारा योग शिविर का आयोजन, स्वस्थ जीवन शैली जीने का लिया संकल्प, पढ़े खबर

स्वस्थ जीवन शैली जीने का लिया संकल्प

NEWS: लायंस क्लब शक्ति द्वारा योग शिविर का आयोजन, स्वस्थ जीवन शैली जीने का लिया संकल्प, पढ़े खबर

पिपलियामंडी। लायंस क्लब शक्ति की और से योग दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कई लोगों ने भाग लेकर योग को हमेशा के लिए अपना कर एवं स्वस्थ जीवन शैली जीने का संकल्प लिया। 

आयोजन योग प्रशिक्षका एवं समाज सेविका श्रीमती बंटू भूत के सौजन्य से किया गया। अंतिम दिन श्रीमती बंटू भूत के सौजन्य से स्वर्गीय मुन्नादेवी भूत की स्मृति में पौधे वितरित किए गए, जिसमें आंवला तुलसी गुलाम आदि पौधे वितरित किए गए। तीन दिवसीय योग शिविर में बंटू भूत द्वारा दिए गए सेहत से जुड़े टिप्स सराहनीय थे। 

क्लब सदस्य लायन शिखा अग्रवाल के सौजन्य से हर्बल जूस का वितरण किया। शिविर में लायन नीलिमा अग्रवाल, समता जैन, मनीषा गोयल, सोनू फरक्या, ममता शर्मा, आशा पाटीदार, सुमन गर्ग और नीता जैन आदि क्लब सदस्य उपस्थित थे।