BIG REPORT : इंदौर की तरह अब नीमच में भी ''छप्पन'', यहां सजेगा फूड-ज़ोन, तो हर्कियाखाल बांध के प्रस्ताव पर मचा हंगामा, फिर एक्शन में नपाध्यक्ष चौपड़ा, और जिला कलेक्टर से मुलाकात, धमाकेदार रहा नगर पालिका का विशेष सम्मलेन, इन फैसलों पर मुहर, पढ़े ये खास खबर

इंदौर की तरह अब नीमच में भी ''छप्पन'', यहां सजेगा फूड-ज़ोन

BIG REPORT : इंदौर की तरह अब नीमच में भी ''छप्पन'', यहां सजेगा फूड-ज़ोन, तो हर्कियाखाल बांध के प्रस्ताव पर मचा हंगामा, फिर एक्शन में नपाध्यक्ष चौपड़ा, और जिला कलेक्टर से मुलाकात, धमाकेदार रहा नगर पालिका का विशेष सम्मलेन, इन फैसलों पर मुहर, पढ़े ये खास खबर

रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा

नीमच। शहर का दशहरा मैदान भी अब इंदौर में मौजूद 56 की तर्ज पर नजर आएगा। यहां अलग-अलग तरह के फूड-जोन तैयार होंगे। जहां पहुंचने वाले लोगों के लिए बैठक व्यवस्था भी सुचारू होगी। यह प्रस्ताव पुरानी नगर पालिका में आयोजित नगर पालिका के परिषद सम्मलेन में पारित हुआ है। इसके साथ ही कई और प्रस्ताव भी शहरहित में सर्वसम्मति से पारित किये गए है। 

जानकारी के अनुसार नीमच नगर पालिका का विशेष सम्मेलन मंगलवार सुबह 11.30 बजे नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा और सीएमओं महेन्द्र वशिष्ट की मौजूदगी में शुरू हुआ। जो दोपहर करीब 1 बजे तक चला। इस दौरान कुल 16 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया, तो वहीं हर्कियाखाल डेम से जुड़े प्रस्ताव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस पार्षदों के बीच हल्की-फूल्की नौकझौक देखने को मिली। जिसे अब संसोधन करते हुए आगामी परिषद के सम्मेलन में पास करने की बात सामने आई। हर्कियाखाल डेम के इसी मामले में नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा एक्शन में भी नजर आई। वह परिषद का सम्मलेन खत्म होने के कुछ देर बाद ही जिला कलेक्टर दिनेश जैन से मुलाकात करने सभापतियों के साथ पहुंची।

हर्कियाखाल डेम के प्रस्ताव में संसोधन-

दरअसल परिषद सम्मेलन में पहुंचे प्रस्तावों में क्रमांक- 13 में सीताराम जाजू सागर बांध की डूब में ना आने वाले कृषि योग्य भूखंडों को 11 माह के लिए उपयोग अनुमति दिये जाने की स्वीकृति वाला प्रस्ताव आया। इस पर कांग्रेस पार्षदों ने आपत्ति दर्ज कराई। जिसके बाद दोनों ही दलों के पार्षद कुछ देर के लिए आमने सामने हो गए। काफी देर चले हंगाने के बाद प्रस्ताव में संशोधन करने पर सहमति बनी। 

आपकों बता दें कि, हर्कियाखाल डेम से नीमच नगर पालिका के समस्त क्षेत्रों में पेयजल पहंचता है। लेकिन इसी डेम में बड़ी-बड़ी मोटरों से पानी भी चोरी किया जाता है, जों खेतों में मौजूद फसलों में जाता है। पानी चोरी के इसी मामले को लेकर परिषद में कांग्रेस पार्षदों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई। 

इंदौर जैसा बाजार अब नीमच में भी सजेगा- 

आपकों बता दें कि, नगर पालिका के विशेष सम्मेलन के दौरान इंदौर में मौजूद 56 बाजार की तरह नीमच में भी एक फूड-जोन बाजार बनाया जाएगा। शहर के दशहरा मैदान में चारों और दुकानों का निर्माण होगा। जिसमे खाने-पीने संबंधित सामग्रियों की दुकाने रहेगी। सम्मेलन से आई जानकारी के मुताबिक यहां 40 से ज्यादा दुकाने बनाई जाएगी। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी होगी।

नपाध्यक्ष सहित सभापति पहुंचे जिला कलेक्टर से मिलने- 

आपकों बता दें कि, विशेष सम्मेलन के खत्म होने के बाद आज ही दोपहर करीब 3 बजे नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा के साथ सभापति जिला कलेक्टर दिनेश जैन से मिलने पहुंचे। यहां उन्हें एक पत्र नपाध्यक्ष चौपड़ा की और से सौंपा। जिसमे बताया कि, जाजू सागर बांध क्षेत्र में डूब में आने वाली भूमि पुर्वानुसार कृषि कार्य के लिए दिये जाने के संबंध में परिषद के समक्ष प्रस्ताव परिषद में प्रस्तुत किया गया था। इसी दौरान पार्षदों ने बांध क्षेत्र में खेती के दौरान युरिया और कैमिकल उपयोग किये जाने से पेयजल में हानिकारक कैमिकल मिलने की बात सामने आई। साथ ही क्षेत्र में अवैध खेती और चोरी की शिकायते भी प्राप्त हुई। 

आगामी समय में काॅलोनियों का निर्माण और समीप की पंचायत में पेयजल की आवश्यकता होगी। जिसके लिए बांध की क्षमता वृध्दि में कोई प्रयास वर्तमान में नहीं किए गए है। परिषद की बैठक में पार्षदों के मतानुसार बांध क्षेत्र के सीमांकन और पार्षदों की समिति का गठन का निर्णय लिया गया। इनके द्वारा रिपोर्ट बांध के संबंध में तैयार की जाएगी। जिसे परिषद में पटल पर रखा जाएगा। 

ऐसे में भविष्य का पूर्वानुमान कर बांध की क्षमता में वृध्दि किया जाना उचित है। लेकिन इसके पहले बांध का सीमांकन किया जाना है। अतः आपसे अनुरोध है कि, हर्कियाखाल ग्राम स्थित सीताराम जाजू सागर बांध क्षेत्र की संपूर्ण भूमि के सीमांकन हेतु संबंधित को आदेशित कर सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें। 

यह प्रस्ताव भी पारित- 

स्वास्थ्य शाखा में कार्यरत 289 अस्थाई जनसेवकों को 89 दिवस के लिये कार्य पर रखने बाबत्। 

तरण पुष्कर में जीवन रक्षक अस्थाई रूप से कार्य पर रखे जाने बाबत्।

ईंट राईट चेलेंज प्रतियोगिता अंतर्गत कार्यवाही संपादन बाबत्। 

नपा कर्मचारियों द्वारा स्वयं व परिवारजनों के उपचार पर किये गये व्यय की प्रतिपूर्ति बाबत्।

वा.नं. 39 में शीतला माता मंदिर के पास बगीचा निर्माण बाबत्।

हिंगोरिया फिल्टर प्लॉट पर 750 के.वी.ए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्थापित किये जाने की दर 24.49 प्रति अधिक में. अनुराग एंड संस नीमच की स्वीकृति बाबत्।

बाग बगीचा शाखा में 01 दैनिक श्रमिक एवं 38 संविदा आधार पर श्रमिक 89 दिवस के लिये कार्य पर रखे जाने की प्रशासकीय स्वीकृति बावत्।

अटल आश्रय स्थल की चौकीदारी व देखरेख हेतु 04 श्रमिकों को आगामी 89 दिवस की अवधि हेतु कार्य पर रखे जाने की स्वीकृति बाबत् ।

आदित्य एक्सट्रक्शन प्रा.लि. की ओर से अंतिम यात्रा वाहन नपा नीमच को दान दिये जाने की अनुमति बाबत्।

नपा स्वामित्व की भूमि पर वन विभाग द्वारा नवीन नगर वाटिका निर्माण बाबत्। 

स्कीम नं. 36 बी सीताराम जाजू नगर में विद्युतीकरण कार्य कराये जाने की प्रशासकीय स्वीकृति बाबत्।

आऊट सोर्स ड्रायवर एवं हेल्पर रखे जाने की स्वीकृति बाबत्। 

सीताराम जाजू सागर बांध की डूब में ना आने वाले कृषि योग्य भूखण्डों को 11 माह के लिये उपयोग अनुमति दिये जाने की स्वीकृति बाबत

मेडिकल कालेज हेतु आवंटित भूमि के स्थान पर राजस्व भूमि प्राप्त किये जाने के लिये प्रस्ताव प्रेषित करने की स्वीकृति बाबत्। 

15 प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित फ्लेट हेतु ई-निविदा के माध्यम से प्राप्त उच्चतम ऑफर स्वीकृति बाबत्।

नगर पालिका नीमच सीमा क्षेत्र अंतर्गत छावनी क्षेत्र भूमि व्यवस्थापन नियम 2017 के अंतर्गत प्रकरणों में व्यवस्थापन हेतु अनुमोदन बाबत्। 

धारा 150/151 के अंतर्गत नामांतरण प्रकरण विचारार्थ।