NEWS : पंडित शिवनारायण गौड़ की पुण्यतिथि पर कृति संस्था ने दी श्रद्धांजलि, नीमच विकास और साहित्यिक योगदान को किया याद, पढ़े खबर
पंडित शिवनारायण गौड़ की पुण्यतिथि पर कृति संस्था ने दी श्रद्धांजलि
नीमच। क्षेत्र की अग्रणी साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था कृति ने अपने संस्थापक एवं मानद सदस्य, सुप्रसिद्ध साहित्यकार स्व. पंडित शिवनारायण गौड़ की पुण्यतिथि पर शहीद स्मारक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनके बहुआयामी व्यक्तित्व और असीम कृतित्व को स्मरण किया गया। पंडित गौड़ के दैनिक समाचार पत्र ‘नई विधा’ के संस्थापक रहे। उनके संपादकीय लेखन की उत्कृष्टता का यह प्रमाण है कि अनेक पाठक आज भी उनके संपादकीयों को संजोकर रखते हैं।

उन्होंने नीमच के विकास पुरुष स्व. सीताराम जाजू की स्मृति में ‘जाजू स्मृति ग्रंथ’ का प्रकाशन कराया, जिसमें न केवल स्व. जाजू के जीवन का विस्तार से वर्णन है, बल्कि नीमच जिले व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी संग्रहित हैं। यह ग्रंथ आज भी शोधार्थियों व इतिहासकारों के लिए एक अमूल्य धरोहर माना जाता है। पंडित ने नवोदित लेखकों को सदैव प्रोत्साहित किया और ‘नई विधा’ के माध्यम से उनकी रचनाएँ—लेख हों या कविताएँ—प्रकाशित कर उन्हें मंच प्रदान किया। इनमें से कई लेखक आज स्थापित साहित्यकारों के रूप में पहचाने जाते हैं। वे शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिंदी विभाग के प्राध्यापक के रूप में भी विद्यार्थियों को प्रेरित करते रहे।

कृति संस्था के अध्यक्ष डॉ. अक्षय राजपुरोहित ने पंडित के साहित्यिक योगदान, मूल्यधर्मिता और मार्गदर्शन को अविस्मरणीय बताया। उन्होंने कहा कि पंडित गौड़ का जीवन साहित्य, पत्रकारिता और समाज सेवा का आदर्श संगम था। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कृति संस्था के सचिव कमलेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष राजेश जायसवाल, वरिष्ठ सदस्य किशोर जेवरिया, प्रकाश भट्ट, रघुनंदन पाराशर, कौशिक, शरद पाटीदार, गणेश खंडेलवाल सहित कृति परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
