BIG NEWS : विश्व एड्स दिवस, नीमच के इस कॉलेज में संकल्प सघन अभियान का शुभारंभ, छात्राओं को दिलाई शपथ, आमजन तक जागरूकता फैलाना उद्देश्य, पढ़े खबर
विश्व एड्स दिवस
नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता शपथ कार्यक्रम एवं संकल्प पर हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया। जैसा कि हम सभी को पता है कि, प्रत्येक वर्ष 01 दिसम्बर विश्व एड्स जागरूकता के रूप में मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य बीमारी के फैलने के मुख्य चार कारणों के बारे में जन-जन को जागरूक करना है, ताकि इस बीमारी के संक्रमण से सभी को बचाया जा सके।

विश्व एड्स दिवस 2025 हमें याद दिलाता है कि, एच.आई.वी. एड्स के खिलाफ लडाई केवल मेडिकल चुनौती नहीं है, बल्कि सामाजिक, आर्थिक और मानवाधिकारों से जुड़ा मुद्दा भी है यह दिन हमें जागरूक रहने, भेदभाव को खत्म करने और संक्रमित लोगों के साथ संवेदना के साथ खड़े रहने का संदेश देता है। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रतिभा कालानी द्वारा महाविद्यालय की समस्त छात्राओं को एड्स जागरूकता शपथ दिलवाई और पुनः एक जागरूक नागरिक की भूमिका निभाते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया।

रेड रिबन क्लब वालिन्टियर द्वारा इस वर्ष एड्स जागरूकता हेतु 5 हजार संकल्प पत्र भरवाने का प्रण लेते हुए संकल्प पत्र हस्ताक्षर अभियान प्रारम्भ किया है। जिसमें न केवल महाविद्यालय की छात्राओं से जागरूकता संकल्प पत्र भरवाये जायेंगे। साथ ही साथ महाविद्यालय के द्वारा लिये गये गोद ग्रामों में भी जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। विश्व एड्स दिवस पखवाड़े का आयोजन महाविद्यालय में किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं (पोस्टर निर्माण, स्लोगन लेखन, निबंध लेखन एवं रंगोली प्रतियोगिताओं) का आयोजन किया जायेगा।
