EXCLUSIVE BREAKING: देर रात पिपलियामंडी POLICE की बड़ी कार्यवाही, कार को रोका, और ली तलाशी, बहुत ही ज्यादा मात्रा में अफीम बरामद, क्षेत्र के ही दो लोगों को किया राउंडअप, जल्द खुलासे की संभावना...! पढ़े ये खबर

EXCLUSIVE BREAKING: देर रात पिपलियामंडी POLICE की बड़ी कार्यवाही, कार को रोका, और ली तलाशी, बहुत ही ज्यादा मात्रा में अफीम बरामद, क्षेत्र के ही दो लोगों को किया राउंडअप, जल्द खुलासे की संभावना...! पढ़े ये खबर

EXCLUSIVE BREAKING: देर रात पिपलियामंडी POLICE की बड़ी कार्यवाही, कार को रोका, और ली तलाशी, बहुत ही ज्यादा मात्रा में अफीम बरामद, क्षेत्र के ही दो लोगों को किया राउंडअप, जल्द खुलासे की संभावना...! पढ़े ये खबर

(रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर/अभिषेक शर्मा)

मंदसौर। जिले की पिपलियामंडी चौकी पुलिस ने बीती रात एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान पुलिस टीम ने एक कार से बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ अफीम जब्त की। साथ ही मौके से दो तस्करों को भी राउंडअप किया है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सामने आया है कि, पिपलियामंडी पुलिस को मुखबीर की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने एक स्थान पर नाकाबंदी की, और एक लक्जरी कार को रोका। फिर पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो उसमे बहुत ही बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ अफीम मिली। जिसकी ब्लैक मार्केट में कीमत लाखों में है। वहीं सूत्र बताते है कि, पुलिस ने इसी मामले में पिपलियामंडी क्षेत्र के ही गोविंद और प्रकाश नामक व्यक्ति को राउंडअप भी किया है। 

वहीं सूत्र यह भी बताते है कि, पुलिस ने कार्यवाही के दौरान जिस अवैध मादक पदार्थ अफीम को जब्त किया है। उससे जुड़ी पूरी स्मगलिंग के तार पिपलियामंडी थाना क्षेत्र के ही ग्राम बालागुड़ा, गोगरपुरा और निनोरा से जुड़े हुए है। 

हालांकि पुलिस की और से पूरे मामले का खुलासा आज ही होने की संभावना है। पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट में यह स्पष्ट हो जाएगा कि, कहां नाकाबंदी, कौनसी कार, कीमती अवैध अफीम और कहां के आरोपी राउंडअप है। मामले की पुलिस की और से अधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है।