NEWS: एमिनेंट विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व, राधा-कृष्ण बने माहिरा व वीर को मिला प्रथम पुरस्कार, पढ़े खबर

एमिनेंट विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व, राधा-कृष्ण बने माहिरा व वीर को मिला प्रथम पुरस्कार, पढ़े खबर

NEWS: एमिनेंट विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व, राधा-कृष्ण बने माहिरा व वीर को मिला प्रथम पुरस्कार, पढ़े खबर

नीमच। एमिनेंट विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाकर राधा-कृष्ण स्वांग, नृत्य नाटिका, मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

प्राचार्य सुशील जाधव ने बताया कि, राधा-कृष्ण के रूप में नर्सरी की छात्रा माहिरा ने राधा व छात्र वीर प्रताप सिंह राजपुरोहित ने कृष्ण के स्वांग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कृष्ण के रूप में द्वितीय स्थान लव नरवरे को मिला। नृत्य नाटिका में कुशल खताबिया ने सुदामा व शिवम व्यास ने द्वारपाल का अभिनय किया। अनन्या राजे, अदिति, सेजल मेहता, प्रचिता आदि छात्राओं ने नृत्य की सुंदर प्रस्तुतियां दी। 

मटकी फोड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भावेश आर्य ने प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान पर सोनम पाटीदार रही। अंत में सभी विजेता प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को श्रीमती निशा जाधव एवं अतिशय जाधव ने पुरस्कार वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।