BIG NEWS : लक्जरी कार में मादक पदार्थ की तस्करी, सुचना पर सिंगोली पुलिस ने बिछाया जाल, फिर डोडाचूरा की बड़ी खैप बरामद, आरोपी भी चढ़ा हत्थे, पढ़े ये खबर
लक्जरी कार में मादक पदार्थ की तस्करी

सिंगोली। एसपी अमित तोलानी के निर्देशन, एएसपी सुन्दर सिंह कनेश एवं जावद एसडीओपी रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन तथा सिंगोली थाना प्रभारी निरीक्षक के.सी. चैाहान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत 42 किलोग्राम डोडाचूरा लेकर जा रहे एक तस्कर को गिरप्तार करने मे सफलता प्राप्त की।
सिंगोली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, रविवार की रात में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतु नाकाबंदी की। टीम द्वारा सिंगोली कास्या आम रोड़ चकसोडीजर फंटा ग्राम फुसरिया पर सिंगोली तरफ से एक सफेद रंग की टवेरा कार क्रमांक- RJ.34.UA.0687 तेजगति से आती दिखी। जिसे फोर्स की मदद से रोका।
पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने अपना नाम सोनू पिता कजोडमल खटीक (26) निवासी रंगबाडी बाड़ी बस्ती, कोटा शहर राज का होना बताया। टवेरा कार की तलाशी लेने पर कार के अंदर दो प्लास्टिक के काले कट्टों में भरा कुल वजन 42 किलोग्राम डोडाचूरा पाया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानो का पालन करते हुए डोडाचूरा को जप्त कर आरोपी को गिरप्तार किया। थाने में अपराध क्रमांक 107/23 धारा- 08/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी से डोडाचूरा के संबंध मे पूछताछ की जारी है।