NEWS : जल गंगा संवर्धन अभियान, सिंगोली में देव तलाई पर साफ-सफाई, स्वच्छता के लिये किया प्रेरित, पढ़े खबर
जल गंगा संवर्धन अभियान

रिपोर्ट- आजाद नीलगर
सिंगोली। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहद सिंगोली नगर परिषद द्वारा देवतलाई में सफाई अभियान चलाया गया। जल संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिये बनी जल संरक्षण संरचनाओं का जीणोद्धार व जल स्रोतों एवं जल वितरण प्रणालीयो की साफ सफाई के लिये चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहद शुक्रवार को नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश चंद जैन भाया उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ की उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 6 स्थित देव तलाई पर सफाई अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान नगर परिषद कर्मचारीयो ने घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक कर सफाई के लिये आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रेरित किया। अभियान के दौरान देवतलाई परिषर की साफ सफाई की गई जिसमें परिषद के पार्षदगण,कर्मचारी स्वयंसेवी संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे।