BIG NEWS : झाबुआ जिले के इन गावों को मिली बड़ी सौगात, 2.85 करोड़ की लागत का उपकेंद्र बनकर तैयार, मंत्री निर्मला भूरिया ने किया शुभारंभ, पढ़े खबर
झाबुआ जिले के इन गावों को मिली बड़ी सौगात

नीमच। महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने मंगलवार को झाबुआ जिले के ग्राम मठमठ में 2.85 करोड़ की लागत से निर्मित 33/11 केवी नवीन उपकेंद्र का शुभारंभ किया। यह उपकेंद्र आर.डी.एस.एस. योजना के अंतर्गत स्थापित किया गया है।
इस उपकेंद्र से 3800 से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा। कुल 4 ग्राम पंचायतें माण्डन, मठमठ, गुणावद और हनुमंत्या इस उपकेंद्र से लाभान्वित होंगी। पंचायतों के 17 ग्राम माण्डन, माण्डन डोर, नाहरपुरा, हथनीपाडा, प्रतापपाडा, पोलारूण्डा, गुणावद, कालारेगा, बलियापाडा, आमलीपाडा, केलकुई, तिखी, धावडिया, कामठिया, बानियाखेडा, हनुमंत्या और हिम्मतगढ को गुणवत्तापूर्ण विद्युत प्रदाय सुनिश्चित होगा।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रही है। इस उपकेंद्र के प्रारंभ होने से क्षेत्र के कृषकों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्राप्त होगी और उनकी आय में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि इस उपकेंद्र के निर्माण से संबंधित ग्रामों में अब लो-वोल्टेज की समस्या समाप्त होकर गुणवत्तापूर्ण और निरंतर विद्युत प्रदाय सुनिश्चित होगा। विद्युत अवरोधों की संख्या में कमी आएगी तथा विद्युत आपूर्ति में स्थिरता रहेगी।
इस उपकेंद्र से तीन नवीन 11 केवी फीडर निकाले जाएंगे, जिससे विद्युत लाइनों की लंबाई कम होगी और दोष/अवरोध का पता लगाने में कम समय लगेगा।इसके साथ ही सिंचाई हेतु नवीन पम्प कनेक्शन जारी किए जा सकेंगे, जिससे सिंचाई का रकबा बढ़ेगा तथा किसानों की उत्पादकता में वृद्धि होगी। मुख्य ग्राम मठमठ को अब रबी सीजन के दौरान भी अनवरत तीन फेज विद्युत प्रदाय प्राप्त होगा, जिससे क्षेत्र की कृषि गतिविधियों को बड़ी राहत मिलेगी। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।