BIG NEWS : लापता हुई नाबालिग, तो बुढ़ा चौकी पहुंची शिकायत, फिर मंदसौर पुलिस की नीमच जिले में दस्तक, और बालिका दस्तयाब, महज 12 घंटों में टीम को मिली बड़ी सफलता, पढ़े खबर
लापता हुई नाबालिग

मंदसौर। मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार प्रदेशव्यापी नाबालिक बालक/बालिकाओं को खोजने हेतु सभी जिलों मे आपरेशन मुस्कान अभियान संचालित किया जा रहा है, उक्त तारतम्य में एसपी विनोद कुमार मीणा द्वारा गुम नाबालिग बालक-बालिकाओ के दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे मुस्कान अभियान के तहत जिले के सभी थाना प्रभारीयों को निर्देश दिये गये। जिसके पालन में एएसपी तेरसिहं बघेल एवं मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन तथा अनिल रघुवंशी थाना प्रभारी थाना नारायणगढ के नेतृत्व में एसआई शुभम व्यास चौकी प्रभारी बुढ़ा की टीम ने कार्यवाही करते हुए 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को 12 घण्टे में आरोपी के कब्जे से नीमच से दस्तयाब किया।
जानकारी के अनुसार, दिनांक- 09.10.2025 को सूचनाकर्ता द्वारा अपनी पुत्री नाबालिग बालिका के अपहरण होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। रिपोर्ट पर से थाना नारायणगढ़ पर अपराध धारा 137 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया। थाना प्रभारी द्वारा गठित टीम प्रभारी उप निरीक्षक शुभम व्यास मय फोर्स रवाना कर घटना स्थल अन्य संभावित स्थानो पर तलाश करते विश्वश्नीय मुखबीरो एवं सूचनाकर्ता के रिश्तेदारो की मदद से सुचना संकलन कर अपने व्यवसायिक कौशल का उपयोग कर नाबालिग बालिका को आरोपी के कब्जे से सकुशल दस्तयाब कर माता पिता को सुपुर्द किया।
सराहनिय कार्य-
निरीक्षक अनिल रघुवंशी एवं उप निरीक्षक शुभम व्यास चौकी प्रभारी बुढ़ा, प्रआर दीपक बैरागी, आर हेमंत पाटीदार, आर महेश मेघवाल, महिला आर संगीता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।