NEWS: सोफिया प्रशिक्षण संस्था द्वारा कार्यक्रम का आयोजन, सुबोध स्वामी बोले- पहले परिवार का, फिर ससुराल का उद्धार करती है बेटियां, पढ़े बबलू यादव की खबर
सोफिया प्रशिक्षण संस्था द्वारा कार्यक्रम का आयोजन, सुबोध स्वामी बोले- पहले परिवार का, फिर ससुराल का उद्धार करती है बेटियां, पढ़े बबलू यादव की खबर
नागदा। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बच्चियां जब सिलाई कढ़ाई मेहंदी से जुड़े रोजगार संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त कर लेती है, तो वह आत्मनिर्भर होकर अपने परिवार का व विवाह के पश्चात अपने ससुराल का भी उद्धार करती है। यह बात जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने सोफिया प्रशिक्षण संस्था द्वारा बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं।
स्वामी ने कहा कि, रोशन खान अपनी अथक मेहनत से गरीब तबके के बच्चों का जीवन संवार रही है। उनके द्वारा बच्चों को नि:शुल्क सिलाई कढ़ाई मेहंदी का प्रशिक्षण दिया जाता है, जो आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहें। परिवार की बच्चियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं। साथ ही खान द्वारा प्रशिक्षण में उपयोग में लाए जाने वाली वस्तु को भी बच्चियों को उपलब्ध कराया जाता है।
स्वामी ने कहा कि, बच्चियों के प्रशिक्षण में आ रही बाधाओं को हर संभव प्रयास से दूर किया जाएगा। सिलाई मशीन सहित अन्य साधन भी हमारे द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि, कार्यक्रम कब प्रारंभ प्रेस क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक चौहान द्वारा मां सरस्वती व मक्का मदीना की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष चौहान द्वारा खान के द्वारा किए जा रहें कार्य की सराहना करते हुए कहा कि, विपरीत परिस्थितियों में गरीब तबके के बच्चों का जीवन सवारना निश्चित ही प्रशंसनीय कार्य है। इस अवसर पर अंजलि बोरासी, संजना बोरासी, आंचल पवार, सुहानी कुशवाह, रागिनी कुशवाह, रूप नंदिनी पवार, सुमित साहनी को प्रोत्साहन स्वरूप अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।