GOLD PRICE TODAY: नए साल से पहले सोने और चांदी के भाव में आया उछाल, जानें 10 ग्राम गोल्ड के रेट, तो चांदी पहुंची यहां, पढ़े इस खबर में
नए साल से पहले सोने और चांदी के भाव में आया उछाल
डेस्क। साल 2023 खत्म होने के कागार पर है. जिसमे ये 2 दिन और बचे हुए हैं. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीददारी करना चाहते हैं या आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी साबित हो सकती है, गोल्ड रिटर्न के अनुसार आज यानी 29 दिसंबर शुक्रवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने के दाम 58,950 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम 64,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं।
बढ़े दाम
राजधानी भोपाल के सराफा बाजार में बीते गुरुवार को 22 कैरेट सोना 58,550 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका था, जबकि 24 कैरेट सोना 63,860 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका. यानी सोने के दाम में बढ़त देखने को मिली है. लेकिन आज सोने के दाम में बढ़ोत्तरी देखी गई है. बता दें कि आज 22 कैरेट सोने का रेट 58, 950 रूपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 64,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं.
चांदी के दाम भी बढ़े
गोल्ड रिटर्न के अनुसार यदि बात करें चांदी कि तो जो चांदी भोपाल के सराफा बाजार में गुरुवार को 79,200 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही थी, जबकि आज शुक्रवार को 79,500 के दाम पर बिकेगी।
कैसे पहचाने सोने की शुद्धता
अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा