NEWS : विधायक मारु की डायली गांव को सौगात, आंगनवाड़ी भवन और स्कूल बाउंड्रीवाल का किया लोकार्पण, विकास कार्यों की इन्होंने की सराहना, पढ़े खबर
विधायक मारु की डायली गांव को सौगात
मनासा। क्षेत्रीय विधायक माधव मारू ने शनिवार को डायली गांव में विकास कार्यों की महत्वपूर्ण शुरुआत की। आंगनवाड़ी भवन और स्कूल की बाउंड्रीवाल के लिए भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और प्रमुख जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
विधायक माधव मारू द्वारा 9.50 लाख रुपये की लागत से बने आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण किया, जो गांव के बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा और पोषण सुविधाओं को सुनिश्चित करेगा। साथ ही 5.95 लाख रुपये की लागत से बनने वाली स्कूल बाउंड्रीवाल के लिए भूमि पूजन भी किया, जिससे स्कूल की सुरक्षा और सौंदर्य में वृद्धि होगी।
मंच पर विधायक के साथ मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, रामपुरा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद सोनी, दीपक मरच्या, विजय सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। विधायक माधव मारू ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा, "हमारा प्रयास है कि हर गांव का विकास हो और प्रत्येक नागरिक को बुनियादी सुविधाएं मिलें। यह आंगनवाड़ी भवन और स्कूल बाउंड्रीवाल गांव के बच्चों और समुदाय के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।"
ग्रामीणों ने विधायक का आभार प्रकट किया और विकास कार्यों को सराहा। इस कार्यक्रम से गांव डायली और आसपास के क्षेत्रों के विकास को एक नई दिशा मिली है। सरपँच प्रतिनिधि सुंदर दायमा ने सभी अथितियो का स्वागत किया।