BIG NEWS : अगर आप भी करते है सोशल मीडिया का उपयोग, तो हो जाएं सावधान, इन पर गिरी गाज, मंदसौर पुलिस ने किया गिरफ्तार, आम जनता से की अपील, पढ़े खबर
अगर आप भी करते है सोशल मीडिया का उपयोग
मंदसौर। थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा सोशल मिडीया प्लेट फार्म पर भडकाऊ पोस्ट डालने के संबध में संबधित आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की। साथ ही एक अन्य आरोपी को भी अभिरक्षा मे लेकर वैधानिक कार्यवाही की गई।
जानकारी के अनुसार, दिनांक- 20 सितंबर को थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोशल मिडीया के माध्यम से सुचना प्राप्त हुई की कुछ व्यक्ति सोशल मिडीया पर भडकाऊ पोस्ट कर रहै है। जिससे की 02 समुदायो के बीच हुए विवाद को लेकर मंदसौर में साम्प्रदायिकता फैलाने तथा दो समुदाय के बीच मे वैम्नस्यता पैदा करने की नियत से सोशल मिडीया प्लेटफार्म पर भ्रामक व भडकाऊ व आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही है। जिस संबध मे थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाने पर अपराध क्रमांक- 449/24 धारा- 353 (2) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध किया।
अपराध में सोशल मिडीया प्लेटफार्म व्हाट्स एप पर पोस्ट करने वाले आरोपी की तलाश की जाकर तकनिकी सूचना तंत्र व सायबर सेल की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर जेल भेजा। वहीं एक अन्य आरोपी जाफर शेख कुरैशी उर्फ चेतन्य सिह राजपुत पिता गुलाम मोईनुद्दीन कुरैशी (48) निवासी यश नगर मदंसौर को भी अभिरक्षा मे लेकर वैधानिक कार्यवाही की। प्रकरण के अंतर्गत अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
आमजन से अपील है कि, सोशल मिडीया प्लेटफार्म जेसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम व अन्य जो भी प्लेटफार्म व अन्य पर किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक या भडकाऊ पोस्ट/ टिप्पणी न करे। उपरोक्त प्रकरण में भी सभी 06 एडमिन भारत सिह पिता नाथु सिह निवासी ग्राम बोहराखेडी, रोहीत गंगवाल पिता रामभरोसे निवासी दत्ता की घाटी मदंसौर, ईश्वर सिंह राजपुत पिता माधु सिह निवासी बोहराखेडी को भी आरोपी बनाया। जिनके नाम सोशल मिडीया प्लेटफार्म पर होने वाली संपूर्ण गतिविधियो पर जिला स्तरीय सोशल मिडीया मानिटरिंग सेल, सायबर सेल, थाना स्तर की पुलिस सतत निगाह बनाये रखे है। अतः किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट किसी भी ग्रुप में न करे।
गिरफ्तार आरोपीगणो के नाम-
प्रदीप पिता श्यामलाल भौंड (22) निवासी जेल के पास सरस्वती नगर मंदसौर, सिद्दार्थ पिता संजय नाहर (23) नि पारख कोलोनी मदंसौर और जाफर शेख कुरैशी उर्फ चेतन्य सिह राजपुत पिता गुलाम मोईनुद्दीन कुरैशी (48) नि यश नगर मदंसौर शामिल है।