NEWS : न.प. अध्यक्ष ने इस वार्ड में किया सीसी रोड़ का शुभारंभ, लाखों की लागत से होगा निर्माण, रहवासियों को मिलेगी बड़ी सौगात, पढ़े खबर

न.प. अध्यक्ष ने इस वार्ड में किया सीसी रोड़ का शुभारंभ

NEWS : न.प. अध्यक्ष ने इस वार्ड में किया सीसी रोड़ का शुभारंभ, लाखों की लागत से होगा निर्माण, रहवासियों को मिलेगी बड़ी सौगात, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

पिपलियामंडी। वार्ड 07 में सोमवार को सीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ नप अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया ने किया। 15 वर्ष बाद उक्त सड़क करीब साढ़े 26 लाख रुपए में बनेगी। जिससे रहवासियों को आ रही परेशानियों से निजात मिलेगी। नप अध्यक्ष देवरिया ने बताया कि उपमुख्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक जगदीश देवड़ा के प्रयासों से नगर में लगातार विकास कार्य जारी है। आने वाले समय में नगर में एक भी वार्ड पक्की सड़क से वंचित नही रहेगा। 

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार, नप उपाध्यक्ष भारतसिंह सोनगरा, सभापति संगीता धनोतिया, माया महावर, कमल तिवारी, सरफराज मेव, देवीलाल गुर्जर, बलराम सोलंकी, मनोहर माली, भूपेंद्र महावर, महेन्द्र गेहलोत, सुनील माली भारत चौहान के साथ ही मुख्य नगर परिषद अधिकारी प्रवीण सेन सहित कर्मचारीगण, वार्डवासी उपस्थित रहे।