BIG NEWS: अवैध क्रिकेट सट्टे पर कोतवाली पुलिस की रेड, मौके से तीन गिरफ्तार, दो FIR, और 1 करोड का हिसाब-किताब जप्त, अब नीमच-मंदसौर के इन फरार आरोपियों की तलाश, पढ़े खबर
अवैध क्रिकेट सट्टे पर कोतवाली पुलिस की रेड, मौके से तीन गिरफ्तार, दो FIR, और 1 करोड का हिसाब-किताब जप्त, अब नीमच-मंदसौर के इन फरार आरोपियों की तलाश, पढ़े खबर
मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा जिले में अपराध-अपराधियों, फरार अपराधियों एवं क्रिकेट सट्टा करने वाले आरोपियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने सम्बंधी निर्देश दिये गये। निर्देशों के तारतम्य में एएसपी गोतम सोलंकी एवं एसडीओपी सतनाम सिंह के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 26 सितम्बर को कार्यवाही करते हुये क्रिकेट का सट्टा मोबाईल पर करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही लाखों का लेन का खुलासा किया।
मामले में कोतवाली पुलिस टीम ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन किया, और कार्यवाही करते हुये आरोपी भूरा उर्फ नदीम पिता शकील खां (32) निवासी अभिनंदन नगर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 8 हजार 600 रूपये नगदी, डायरी में 6 लाख 20 हजार रूपये का सट्टा तथा मोबाईल फोन में 74 लाख 87 हजार 600 रूपये का हिसाब किताब पाया गया।
साथ ही अन्य प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी राकेश चौधरी पिता कन्हैयालाल चौधरी (33) निवासी अभिनंदन नगर एवं नासिर हुसेन उर्फ पीटर पिता शाकिर हुसैन अंसारी निवासी खिलचीपुरा को गिरफ्तार किया। जिसके पास से 8 हजार रूपये नगदी, डायरी में 6 लाख रूपये और मोबाईल में 13 लाख 20 हजार रूपये का हिसाब किताब पाया गया। आरोपीगणों से पूछताछ करते अन्य आरोपी अकबर मुल्तानी, सतीश रोचवानी एवं मोनू उर्फ आमिर अली, सतनामसिंह, पीयूष का अपराधिक कृत्य पाया जाने से आरोपी बनाया गया।
यह आरोपी गिरफ्तार, तो यह फरार-
कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी भूरा उर्फ नदीम पिता शकील खां (32), राकेश पिता कन्हैयालाल चौधरी (33) निवासी अभिनंदन नगर और नासिर हुसैन उर्फ पीटर पिता शाकिर हुसैन अंसारी निवासी खिलचीपुरा मंदसौर को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस अब फरार आरोपी अकबर मुल्तानी निवासी डीवीएम स्कूल के पास, सतीश रोचवानी उर्फ रोंची निवासी मंदसौर, मोनू उर्फ आमिर अली, सतनाम सिंह निवासी नई आबादी मंदसौर और पीयूष की तलाश में जुट गई है। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने मौके से 3 मोबाइल, 2 बाइक तथा 16 हजार 600 रूपये नगद बरामद किये है।
पुलिस टीम-
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अमित सोनी थाना प्रभारी कोतवाली मंदसौर एवं टीम में उप निरीक्षक वर सिंह कटारा, प्रधान आरक्षक प्रदीप तोमर, विनोद नामदेव, अमित मिश्रा, प्रआर अर्जुनसिंह, का.प्रआर दीपक बैरागी, आरक्षक मनीष शर्मा, जितेन्द्र टांक तथा चीता आरक्षक मुकेश धाकड एवं बंटी जयंत का महत्वपूर्ण योगदान रहा।