NEWS : दलोदा में बीते दिनों तीन मंजिला शोरूम में हुई आगजनी की घटना, विधायक ने दी 1 लाख रूपए की आर्थिक सहायता, पढ़े खबर

दलोदा में बीते दिनों तीन मंजिला शोरूम में हुई आगजनी की घटना, विधायक ने दी 1 लाख रूपए की आर्थिक सहायता,

NEWS : दलोदा में बीते दिनों तीन मंजिला शोरूम में हुई आगजनी की घटना, विधायक ने दी 1 लाख रूपए की आर्थिक सहायता, पढ़े खबर

मंदसौर के दलोदा में बीते दिनों हुई आगजनी की घटना में एक परिवार अपनी जिंदगी भर की पूंजी गंवा बैठा था, विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया पीड़ित परिवार के पास पहुंचे और एक लाख रुपए का चेक सहायता राशि के रूप में दिया, इसके साथ ही और एक लाख रूपए देने की बात भी कही है, इस दौरान विधायक सिसोदिया ने कहा कि आगजनी की घटना से ऑटो पार्ट्स संचालक रमेश चंद्र नागर को बड़ा नुकसान हुआ है, इससे परिवार की आर्थिक कमर टूट गई है, इन्हें वापस खड़ा करने के लिए समाज को आगे आना होगा,

उन्होंने कहा कि आगजनी की घटना में दुकान में रखा लेन-देन का हिसाब भी आग के हवाले हो गया, ऐसे में जिन्होंने उधार लिया है वे स्वयं ही आगे आएं और अपनी उधारी चुकाएं, ताकि परिवार फिर से उठ खड़ा हो, विधायक ने शासन से भी सहायता दिलाने की बात कही है, गौरतलब है कि 21 अप्रैल की शाम को दलोदा के फोर लाइन हाईवे पर स्थित नागर ऑटो पार्ट्स के तीन मंजिला शोरूम में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी, इस आग में तीन मंजिला शोरूम जलकर राख हो गया, इससे करीब एक करोड़ का नुकसान हुआ था,